• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • WhatsApp मैसेज तक एक्सेस के चलते 90 करोड़ रुपये की क्रिप्टो हुई जब्त, वित्त मंत्री का दावा

WhatsApp मैसेज तक एक्सेस के चलते 90 करोड़ रुपये की क्रिप्टो हुई जब्त, वित्त मंत्री का दावा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में लोकसभा सांसदों के साथ भारत के आर्थिक सुधारों और भविष्य के नियमों पर चर्चा की।

WhatsApp मैसेज तक एक्सेस के चलते 90 करोड़ रुपये की क्रिप्टो हुई जब्त, वित्त मंत्री का दावा

Photo Credit: unsplash/Dima Solomin

WhatsApp अपने फीचर लगातार अपडेट करता है।

ख़ास बातें
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसदों के साथ आर्थिक सुधारों पर चर्चा की
  • सीतारमण ने इनकम टैक्स बिल 2025 में एक प्रावधान का समर्थन किया।
  • फाइनेंशियल क्राइम करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।
विज्ञापन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में लोकसभा सांसदों के साथ भारत के आर्थिक सुधारों और भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा की। इस हफ्ते उन्होंने इनकम टैक्स बिल 2025 में एक प्रावधान का समर्थन किया, जो टैक ऑथोरिजिट को टैक्स चोरी करने वालों और फाइनेंशियल क्रिमिनल पर नजर रखने के लिए वॉट्सऐप मैसेज और ईमेल तक एक्सेस प्रदान करता है। उन्होंने हाल ही के एक मामले का हवाला दिया जिसमें WhatsApp मैसेज को डिक्रिप्ट करने से एक सिंडिकेट से क्रिप्टो एसेट में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्त हुए।

सीतारमण ने चेतावनी दी कि मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी जैसे फाइनेंशियल क्राइम के लिए एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन चैनलों का गलत उपयोग किया जा रहा है। संसद में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिजनेस और व्यक्ति साफ मैनुअल बहीखाता बनाए रख सकते हैं, लेकिन फाइनेंशियल क्राइम करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

नए इनकम टैक्स बिल में प्रावधान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि "1961 के इनकम टैक्स एक्ट में बहीखाता (अकाउंट की फिजिकल बुक) और मैनुअल रिकॉर्ड की बात कही गई है, लेकिन डिजिटल रिकॉर्ड की बात नहीं की गई है। इससे विवाद पैदा होता है, क्योंकि व्यक्ति सवाल कर सकते हैं कि बहीखाता दिखाने के बावजूद उनके डिजिटल रिकॉर्ड की जरूरत क्यों है। नए विधेयक में इस अंतर को दूर करना है।" 

वित्त मंत्री ने बताया कि एन्क्रिप्टेड मैसेज और मोबाइल फोन की स्कैनिंग के जरिए 250 करोड़ रुपये की अघोषित फंड का पता चला।

उन्होंने कहा कि "WhatsApp कम्युनिकेशन से पता चला है कि 200 करोड़ रुपये के नकली बिलों में शामिल सिंडिकेट और ऐसे उदाहरण हैं जहां नकली दस्तावेजों का उपयोग करके जमीन की बिक्री पर कैपिटल गेन में हेरफेर किया गया, जिससे 150 करोड़ रुपये घटकर 2 करोड़ रुपये हो गए। वॉट्सऐप पर प्रोफेशनल ग्रुप को भी फंसाया गया है। Google Maps हिस्ट्री का इस्तेमाल नकद और बेहिसाब लेन-देन वाली लोकेशन का पता लगाने के लिए किया गया है, जबकि इंस्टाग्राम अकाउंट ने बेनामी प्रोपर्टी से जुड़े महंगे व्हीकल के स्वामित्व में मदद की।"

सीतारमण ने इन फंड का पता लगाने, उनकी पहचान करने और उन्हें जब्त करने की समयसीमा का खुलासा नहीं किया। उनके द्वारा दी गई जानकारी में जब्त की गई क्रिप्टो एसेट के बारे में जानकारी की भी कमी थी। यह साफ नहीं है कि वॉट्सऐप के एन्क्रिप्शन को सीधे बायपास किया गया था या जांच के दौरान जब्त किए गए डिवाइस से चैट एक्सेस की गई थी।


WhatsApp का एन्क्रिप्शन टूटा!


Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp ने कहा है कि उसका एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यूजर्स के बीच मैसेज पूरी तरह से प्राइवेट है।

"एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन आपके निजी मैसेज और कॉल को आपके और उस व्यक्ति के बीच रखता है जिससे आप बात कर रहे हैं। चैट के बाहर कोई भी व्यक्ति और यहां तक ​​कि वॉट्सऐप भी उन्हें पढ़ सुन या शेयर नहीं कर सकता। ऐसा इसलिए है क्योंकि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आपके संदेश लॉक से सेफ होते हैं और सिर्फ रिसिव करने वाले और आपके पास उन्हें अनलॉक करने और पढ़ने के लिए जरूरी स्पेशल की होती है।"

Meta में WhatsApp के हेड विल कैथकार्ट ने पहले भी एन्क्रिप्शन तोड़ने पर प्लेटफॉर्म के रुख को साफ किया है।
WhatsApp ने वित्त मंत्री की टिप्पणियों पर टिप्पणी करने के लिए गैजेट्स 360 के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। प्लेटफॉर्म ने भारत के नए इनकम टैक्स बिल 2025 पर भी कोई टिप्पणी नहीं की है, जो टैक्स ऑथोरिजिट को निजी कम्युनिकेशन तक एक्सेस प्रदान करता है।

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
  2. Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
  3. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
  4. अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
  5. क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक
  6. 34 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 16GB रैम, तीन कैमरा, 100W चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन, जानें Amazon ऑफर
  7. Realme GT 8 Pro: आ रहा दुनिया का पहला 'डिजाइन बदलने वाला' कैमरा फोन, जानें सबकुछ
  8. Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  9. Huawei ने छोटे से ईयरबड्स में फिट किया हाई क्वालिटी साउंड, लॉन्च किए FreeBuds Pro 5
  10. Numeros Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर n-First, जानें प्राइस, रेंज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »