Windows 10 यूजर्स सावधान: Microsoft के फैसले से करोड़ों कंप्यूटर खतरे में!
Windows 10 के लिए फ्री सिक्योरिटी अपडेट्स 14 अक्टूबर 2025 से बंद हो जाएंगे। इस फैसले से दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स की डिजिटल सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है। Consumer Reports ने Microsoft के CEO सत्य नडेला को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि कंपनी अपने इस निर्णय पर दोबारा विचार करे और Windows 10 मशीनों के लिए सपोर्ट जारी रखे। रिपोर्ट का कहना है कि लाखों लोग ऐसे डिवाइस चला रहे हैं जिन्हें Windows 11 पर अपग्रेड करना संभव ही नहीं है। ऐसे में सपोर्ट खत्म होने से यूजर्स के लिए साइबर अटैक्स का खतरा और बढ़ जाएगा।