प्रख्यात सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को टाटा समूह के ई-कॉमर्स पोर्टल 'टाटा क्लिक' पर अपने ऑनलाइन स्टोर लॉन्च करने की घोषणा की। माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के भारतीय कारोबार के लिए महाप्रबंधक (उपभोक्ता चैनल समूह) प्रियदर्शी महापात्र ने कहा, "हम अपने आधिकारिक माइक्रोसॉफ्ट स्टोर के जरिये अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को हमारे उत्पाद खरीदने में आसानी हो।"
माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन स्टोर अपने उत्पादों की बिक्री के लिए टाटा क्लिक के 'फिजिटल' मॉडल का उपयोग करेगी, जिसमें फिजिकल और डिजिटल दुनिया के बीच समन्वय स्थापित किया गया है।
इसके जरिये उपभोक्ता 'क्लिक ऑनलाइन एंड पिक अप एट स्टोर', 'रिटर्न टू स्टोर' और 'शिप फ्रॉम स्टोर' जैसे विकल्पों का उपयोग करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के उत्पाद खरीद सकेंगे।
टाटा क्लिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशुतोष पांडे ने कहा, "टाटा क्लिक देश में फिजिटल क्रांति लाने में अग्रणी भूमिका निभा रही है और स्टोर में जाकर खरीदारी करने के लाभ तथा ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा के मिश्रण के जरिये ग्राहकों के अनुभव में वृद्धि कर रही है।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।