भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars) पर भरोसा कर रहे हैं और तेज़ी से इन्हें अपना रहे हैं। इसका अंदाज़ा एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) के अध्यक्ष के लेटेस्ट ट्वीट से लग जाता है। कंपनी के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV की जुलाई सेल की घोषणा करते हुए कहा कि भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) को अपनाना चाहते हैं, बस उन्हें कंपनियों द्वारा एक अच्छा प्रोडक्ट चाहिए। भारत में अचानक इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री बढ़ने के पीछे केवल सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी नहीं है। कहीं न कहीं पेट्रोल और डीज़ल की आसमान छूती कीमतें भी इसकी एक वजह हो सकती है।
MG Motor India के अध्यक्ष राजीव छाबा (Rajeev Chaba) ने अपने निजी ट्विटर हैंडल के जरिए एक
ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने MG ZS EV इलेक्ट्रिक कार के जुलाई सेल के आंकड़ें साझा किए। जुलाई महीने में इस इलेक्ट्रिक कार को ऑल टाइम हाई 600 से ज्यादा बुकिंग मिली है। एक इलेक्ट्रिक कार को एक महीने में 600 से ज्यादा बुकिंग मिलना निश्चित तौर पर यह इशारा है कि लोग अब इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर्स (Electric four-wheelers) की ओर रुख कर रहे हैं।
कुछ ऐसा ही छाबा का मानना भी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा (अनुवादित) "कई लोग मुझसे भारत में इलेक्ट्रिक कार के भविष्य के बारे में पूछते हैं, ऐसे में मेरा हमेशा यही जवाब होता है कि लोग इसके [इलेक्ट्रिक गाड़ियों] लिए तैयार हैं और उन्हें OEM (कंपनियों) द्वारा एक अच्छा सॉल्यूशन / विकल्प चाहिए। इसे साबित करने का पॉइन्ट: हमने 600 से ज्यादा ZS EV की बुकिंग जुलाई में हासिल की है।"
MG ZS EV को भारत में पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद कंपनी ने इस साल फरवरी में इस कार का फेसलिफ्ट लॉन्च किया। इसकी भारत में कीमत 20.99 लाख रुपये (ex-showroom) है और यह पावर व रेंज के साथ-साथ लग्ज़री इंटिरियर से लैस आती है।
पावर और फीचर्स पर आते हैं। MG ZS EV के लेटेस्ट मॉडल में शामिल इलेक्ट्रिक मोटर 143PS की मैक्स पॉवर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसकी बदौलत यह कार 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड मात्र 8.5 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसमें 44.5 KWH की हाई-टेक बैटरी पैक शामिल है, जो अधिकमत 419 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। इसे 0-80 प्रतिशत चार्ज करने में 40 मिनट का समय लगता है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है। इसमें 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 177mm है, जो सेगमेंट में अन्य कारों की तुलना में काफी ज्यादा है।
कंपनी का दावा है कि नया बैटरी पैक 8 साल की वारंटी के साथ आता है। इसमें 8 इंच का इफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है और साथ ही सेगमेंट फर्स्ट डुअल पेन पैनोरामिक सनरूफ भी दिया गया है। लेदर सीट्स इसे लग्ज़री फील देती हैं। हीटेड और पावर फोल्डेबल ORVM भी इसकी एक खासियत है। इसके अलावा कार में रेन सेंसिंग वाइपर्स टेक्नोलॉजी शामिल हैं, जो विंडशील्ड पर बारिश के छीटें पड़ते ही वाइपर को खुद चालू कर देती है।