MG ZS EV 2022 फेसलिफ्ट के भारत में लॉन्च होने की भी उम्मीद की जा सकती है
ख़ास बातें
MG ZS EV का ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया फेसलिफ्ट वेरिएंट
72 KWh क्षमता की विशाल बैटरी से लैस होगी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV
इसके बाद MG नए 51 kWh क्षमता के बैटरी पैक को भी करेगी लॉन्च
विज्ञापन
MG की ZS EV इलेक्ट्रिक कार ने भारत में धूम मचा रखी है और अब, कंपनी ने इस कार के फेसलिफ्ट (MG ZS Electric 2022) को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। अपकमिंग ZS Electric 2022 के डिज़ाइम में कई छोटे बदलाव किए गए हैं और इसके पावर और रेंज में भी सुधार किए गए हैं। नई इलेक्ट्रिक कार (New Electric Car) नए विकसित MG iSMART कनेक्टिविटी सिस्टम से लैस होगी। यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार (Upcoming Electric Cars in India) सिंगल चार्ज में 437 किलोमीटर की रेंज देगी।
MG ने अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया हैंडल्स पर ZS Electric फेसलिफ्ट की घोषणा की। कंपनी ने इसमें हुए बदलावों की जानकारी भी शेयर की है।
MG ZS EV 2022 के डिज़ाइन में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें LED DRLS (डेटाइम रनिंग लैंप) और LED टेल-लैंप के साथ स्लिम हेडलैंप शामिल किए गए हैं। बंपर और अलॉय व्हील्स को भी बदला गया है। इसके अलावा, नए मॉडल में बॉडी-कलर्ड कवर्ड फ्रंट ग्रिल शामिल की गई है, जो इसे मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी से अगल लुक देती है।
2022 MG ZS Electric में नया विकसित MG iSMART कनेक्टिविटी सिस्टम मिलेगा, जो एक स्मार्टफोन ऐप के जरिए कार के कई फीचर्स का कंट्रोल एक्सेस करना आसान बनाएगा। इसके साथ यूज़र कई कामों को दूर से नियंत्रित कर सकेंगे। इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) में वायरलेस फोन चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कॉन्सोल और पहले से बड़ा यानी 10.1-इंच साइज़ का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
नई इलेक्ट्रिक कार 72 KWh क्षमता की विशाल बैटरी होगी, जिसकी बदौलत अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 439km दौड़ेगी। इस बैटरी पैक के ऑप्शन को इस साल नवंबर में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अगले साल तक 51 kWh क्षमता के बैटरी पैक को लॉन्च करेगी, जो सिंगल चार्ज पर 318 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम होगा।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी