भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट तेजी से आगे बढ़ रही है और यही कारण है कि इस स्पेस में एक के बाद एक नए लॉन्च देखने को मिल रहे हैं। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, MG जल्द भारतीय मार्केट में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार एक मिनी कन्वर्टेबल इलेक्ट्रिक कार होगी, जो Wuling Air EV पर आधारित होगी। MG पहले से ही भारत में Wuling आधारित कारों को लॉन्च करती आई है। यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 3 मीटर लंबी होगी।
LiveHindustan के
अनुसार, MG भारत में अगले साल की पहली छिमाही में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है, जो एक 3 मीटर मिनी कन्वर्टेबल इलेक्ट्रिक कार होगी। हाल ही में भारत में MG की एक EV को रोड-टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। माना जा रहा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार वही मॉडल है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10-15 लाख रुपये के बीच होगी। इस प्राइस रेंज में यह कार Tata Nexon EV से टक्कर लेगी, जो वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
इस कार को भारतीय बाजार में कथित तौर पर अगले साल की पहली छिमाही में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।
MG भारत में पहले से ही Wuling आधारित कार लॉन्च करती आई है और अपकमिंग कार भी Air EV पर बेस्ड बताई जा रही है, जिसे E230 भी कहा जाता है। इसे इसी साल इंडोनेशिया में भी लॉन्च किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय कंडीशन के हिसाब से कंपनी इस मॉडल को कुछ बदलावों के साथ लाएगी। यह भी बताया गया है कि इस कार के बैटरी पैक को लोकल कंडीशन के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
MG मिनी इलेक्ट्रिक कार का व्हीलबेस कथित तौर पर 2010 mm होगा। इसके इंडोनेशियन मॉडल में 12 इंच के स्टील व्हील मिलते हैं, लेकिन भारत में EV अलॉय व्हील्स के साथ आ सकती है। इसके अलावा, ग्लोबल मॉडल के विपरीत इसके टेलगेट पर व्हील माउंड किया गया है।
रिपोर्ट आगे दावा करती है कि कि अपकमिंग कार में 20kWh से 25kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर कार को 150 km दौड़ाने में सक्षम होगा। इस इलेक्ट्रिक कार में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस कनेक्टिविटी आदि फीचर्स दिए जाएंगे।