Mercedes-Benz ने अपनी हाइब्रिड हाइपरकार AMG One का फाइनल प्रोडक्शन वर्जन दुनिया के सामने पेश कर दिया है। कंपनी ने इस कार को Project One हाइपरकार प्रोटोटाइप के रूप में 2017 में दिखाया था। अब, कंपनी ने इस कार को अपने अंतिम रूप में दिखा दिया है। यह शानदार डिजाइन के साथ आती है और साथ ही इसमें जबरदस्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस कार में Formula One (F1) रेसिंग में इस्तेमाल होने वाले V6 इंजन का इस्तेमाल किया है। साथ ही यह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी आती है।
Mercedes-Benz AMG One हाइपरकार की केवल 275 यूनिट ही बनाई जाएंगी, जिसमें से प्रत्येक की कीमत £2.2 Million (करीब 22 करोड़ रुपये) होगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिलहाल कंपनी ने इस कार की उपलब्धता की सटीक तारीख बताई भी नहीं है, और AMG One की सभी यूनिट्स पहले ही बुक हो चुकी हैं।
Mercedes-Benz AMG One की खासियतों और इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस हाइपरकार में 1.6-लीटर V6 ICE इंजन शामिल किया गया है, जो 566 hp का मैक्सिमम पावर आउटपुट देने में सक्षम है। जैसा कि हमने बताया, इसी इंजन का इस्तमेाल F1 रेसिंग कारों में भी किया जाता है। इसी के साथ, यह कार F1 इंजन के साथ आने वाली पहली स्ट्रीट-लीगल हाइपरकार बन गई है।
यह एक हाइब्रिड कार है, जिसमें चार इलेक्ट्रिक मोटर्स का सेटअप भी मिलता है। Mercedes-Benz के
अनुसार, इनमें से प्रत्येक मोटर कार के चारों पहियों में पावर पहुंचाने का काम करते हैं। कार के सभी व्हील्स AWD पर काम करते हैं। यह हाइब्रिड पावरट्रेन मिलकर 1,049 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। इसकी बदलौत AMG One मैक्सिमम 352 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा, Mercedes-Benz का दावा है कि कार 6 सेकंड से कम समय में 0-200 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
एएमजी वन को यदि केवल इलेक्ट्रिक मोड पर चलाया जाएगा, तो कंपनी के दावे अनुसार, यह 25 km की रेंज देगी।
यह हाइब्रिड हाइपरकार कंफर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड्स के साथ आएगी। कार के कई बाहरी पार्ट्स, जैसे कि स्पॉयलर्स और हुड वेंट्स स्पीड के हिसाब से खुद को एडजस्ट करते हैं। कार के सस्पेंशन भी उसी हिसाब से एडजस्ट होते हैं। इसके कैबिन को भी फॉर्मुला वन कारों की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिसमें डुअल 10-इंच डिजिटल स्क्रीन फिट है।