मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी 3 कारों में खराबी के चलते उन्हें रिकॉल कर रही है। ये 3 कारें हैं- वैगन आर (Wagon R), सेलेरियो (Celerio) और इग्निस (Ignis) तीनों कारों की करीब 10 हजार यूनिटों को वापस बुलाया जा रहा है। इन कारों के रियर ब्रेक असेंबली पिन में संभावित डिफेक्ट के कारण कारों को रिकॉल किया जा रहा है। कंपनी ने बताया है कि 3 अगस्त 2022 से 1 सितंबर 2022 के बीच तैयार हुई गाड़ियों की 9,925 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है। कंपनी इससे पहले भी अपनी कारों को रिकॉल कर चुकी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बयान में कंपनी ने कहा है, उनकी तीन हैचबैक कारों के रियर ब्रेक असेंबली पिन पार्ट में खराबी आने का संदेह है। इस खराबी की वजह से कार चलाते समय काफी आवाज होती है। लंबे समय में कार के ब्रेक्स की परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और एहतियात के तौर पर कंपनी ने संदिग्ध वाहनों को वापस बुलाने और खराब पार्ट को बदलने का फैसला किया है।
मारुति सुजुकी संभावित रूप से प्रभावित होने वाले वीकल्स के मालिकों से संपर्क करेगी। निरीक्षण के बाद अगर जरूरी हुआ, तो मरम्मत की जाएगी।
ऐसा पहली बार नहीं है जब
मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों को रिकॉल किया है। इससे पहले, 5002 सुपर कैरी, 166 डिजायर टूर एस, 19731 ईको, 181754 सियाज आदि को रिकॉल किया गया है। वैगन आर और सेलेरियो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी हैचबैक में शामिल हैं। वैगन आर की एक्स शोरूम कीमत फिलहाल 5.47 लाख रुपये से 7.20 लाख रुपये है, जबकि सेलेरियो की एक्स शोरूम कीमत 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच है। बात करें इग्निस की, तो इसकी शुरुआत 5.35 लाख रुपये के बेस प्राइस होती है।
कंपनी के बिजनेस की बात करें, तो
मारुति सुजुकी इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में चार गुना से अधिक बढ़ गया है। यह 2,112.5 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय 29,942.5 करोड़ रुपये हो गई है। एक साल पहले यह 20,550.9 करोड़ रुपये थी। मारुति सुजुकी ने दूसरी तिमाही के दौरान कुल 5,17,395 गाड़ियों की बिक्री की है।