अगर Uber या किसी अन्य ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस के जरिए यात्रा करेंगे तो बिल ज्यादा से ज्यादा हजारों रुपये में आ सकता है, लेकिन हम कहें कि करोड़ों रुपये का बिल आया है तो आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह सच है। हाल ही में नोएडा में एक Uber ग्राहक को ऑटो में यात्रा करने के बाद करोड़ों का बिल मिला। शुक्रवार को दीपक तेनगुरिया ने उबर इंडिया के जरिए एक ऑटो राइड बुक की, जिसका किराया सिर्फ 62 रुपये था। हालांकि, दीपक जब अपनी लोकेशन पर पहुंचे तो उन्हें ऐप पर 7.66 करोड़ रुपये का बिल मिला, जबकि ड्राइवर ने राइड खत्म भी नहीं की थी।
दीपक के दोस्त आशीष मिश्रा ने जब शुक्रवार को एक्स की एक क्लिप शेयर की तो यह घटना सामने आई। वीडियो में दोनों दीपक को मिले भारी बिल के बारे चर्चा कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दीपक Uber बिल में लिखित राशि को दोहराते हुए नजर देते हैं। जब आशीष ने उनसे पूछा कि "आपका बिल कितना है, दिखाओ" तो दीपक ने कहा कि "7,66,83,762 रुपये।"
जैसे ही उन्होंने कैमरे पर अपने फोन की स्क्रीन फ्लैश की तो उसमें देखा जा सकता है किरी दीपक से ट्रिप फेयर के तौर पर 1,67,74,647 रुपये का चार्ज लिया गया था। वहीं उनका प्रतीक्षा समय चार्ज 5,99,09189 रुपये था, प्रमोशन कॉस्ट के तौर पर 75 काट लिए गए। वीडियो में दीपक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि बिल में कोई प्रतीक्षा चार्ज शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि ड्राइवर को उनके लिए इंतजार नहीं करना पड़ा।
कैमरे के पीछे से बिल में जीएसटी चार्ज शामिल करने के बारे में पूछताछ करते हुए एक आवाज सुनी जा सकती है। दीपक ने तुरंत इस बात से इनकार किया कि इसमें कोई भी जीएसटी शुल्क शामिल था। इसके बाद दीपक को मजाक करते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पहले कभी एक बार में इतने शून्य नहीं गिने। उसके बाद आशीष ने कहा कि "अगर आपने चंद्रयान बुक किया होता तो भी उस यात्रा पर आपको इतना खर्च नहीं करना पड़ता।"
क्लिप को शेयर करते हुए आशीष ने लिखा कि “सुबह-सुबह @Uber_India ने @TenguryaDeepak को इतना अमीर बना दिया कि वह अगली बार Uber फ्रेंचाइजी लेने के बारे में सोच रहा है। अच्छी बात यह है कि ट्रिप अभी कैंसल नहीं की गई। 62 रुपये में ऑटो बुक करके तुरंत करोड़पति कर्जदार बनें।''
पोस्ट के वायरल होने के तुरंत बाद उबर इंडिया कस्टमर सपोर्ट के ऑफिशियल एक्स पेज ने माफी मांगते हुए दावा किया कि वे इस मामले को देख रहे हैं। इसमें लिखा था कि ''परेशानी के बारे में सुनकर दुख हुआ। कृपया हमें कुछ समय दें जब तक हम आपके लिए इस मामले पर विचार कर रहे हैं। हम अपडेट के साथ आपसे संपर्क करेंगे।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।