ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान यूजर्स के साथ अजब-गजब वाकये होते हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स को 2 साल बाद ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी ने प्रेशर कुकर भेजा जिसे वो उसी वक्त कैंसल कर चुका था। रोचक बात यह है कि शख्स को उसके ऑर्डर का रिफंड भी मिल चुका था। फिर पता नहीं कैसे नया प्रेशर कुकर उसके घर पहुंचा दिया गया। शख्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी दी है कि कैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने 2 साल पहले कैंसल किए गए ऑर्डर पर सामान डिलीवर कर दिया। आइए जानते हैं पूरा मामला।
Amazon ई-कॉमर्स कंपनी से जुड़ा एक रोचक वाकया एक कस्टमर ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक शख्स ने पोस्ट किया है, जिसमें उसने बताया है कि अमेजन ने 2 साल बाद उसके घर प्रेशर कुकर भेज दिया। जबकि वह 2 साल पहले इस ऑर्डर को कैंसल कर चुका था। घर पर आया प्रेशर कुकर देखकर कस्टमर सोच में पड़ गया। जय नाम के शख्स ने 2022 में यह ऑर्डर प्लेस किया था। देखें यह पोस्ट-
रोचक बात यह है कि शख्स ने उसी वक्त ऑर्डर को कैंसल कर दिया था, और कंपनी ने उसे रिफंड भी भेज दिया था। लेकिन फिर भी 2 साल बाद प्रेशर कुकर उसके घर जा पहुंचा। शख्स ने लिखा, "2 साल बाद मेरा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए Amazon का धन्यवाद। मेरा कुक इतने दिनों से इंतजार में था, और अब वह इसे पाकर काफी खुश है, यह प्रेशर कुकर बहुत स्पेशल है।" प्रेशर कुकर 1 अक्टूबर 2022 को ऑर्डर किया गया था। जबकि यह डिलीवर हुआ 28 अगस्त 2024 में।
शख्स के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया के अन्य यूजर्स का भी ध्यान खींचा है जिस पर लोगों ने अजब-गजब कमेंट किए हैं। किसी ने लिखा कि यह मंगल से आया है। एक यूजर ने लिखा कि इस कुकर को बहुत ही कुशल कारीगरों ने हाथ से बनाया होगा। किसी अन्य यूजर ने लिखा कि यह पैरेलल यूनिवर्स से आया लगता है इसलिए इसे आप तक पहुंचने में 2 साल लग गए। कई यूजर्स ने इसी तरह के अनुभव शेयर भी किए हैं जिनमें कहा गया है कि उनके साथ भी ऐसा ही कुछ घटित हुआ था। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अक्सर ही इस तरह की रोचक घटनाएं इंटरनेट पर सामने आती रहती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।