Lohia Machinery Ltd (LML) भारत में वापसी करने वाली है। कंपनी ने कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए ट्रेडमार्क फाइल किए हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल हैं। LML ने यह भी कन्फर्म कर दिया है कि कंपनी 29 सितम्बर को 3 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कान्सेप्ट पेश करेगी। हाल में लीक हुए तीन ट्रेडमार्क में से दो के नाम LML Start और LML Hyperbike है। अब कंपनी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर लीक हुई है, जिसे LML Star बताया जा रहा है। तस्वीर में ई-स्कूटर का डिजाइन साफ दिखाई देता है और यह मार्केट में मौजूद ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर से जहा हटके है।
Rushlane ने कथित LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्पाई शाट
शेयर किया है। ई-स्कूटर का डिजाइन आकर्षक लगता है। इतना ही नहीं, वेबसाइट ने सूत्रों का हवाला देते हुए यह दावा भी किया है कि कंपनी 29 सितंबर को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो अन्य इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के साथ पेश करने वाली है। बता दें कि हाल ही में इसी वेबसाइट ने LML द्वारा तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल के नाम रजिस्टर कराए जाने की
जानकारी दी थी। इससे पता चला था कि इनमें से दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का नाम Star और Hyperlink होगा।
Leaked image of alleged LML Star electric scooter
Photo Credit: Rushlane
लीक हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर से पता चलता है कि LML ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को थोड़ा यूथफुल फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देने की कोशिश की है, जो युवाओं को खासा भा सकता है। इसमें LED DRL मिलती है, साथ ही हेडलाइट को DRL के ऊपर फिट किया गया है। फ्रंट से इसका निचला हिस्सा शार्क के मुह की तरह लगता है। इसमें हैंडलबार के ऊपर एक चौकोर डिस्प्ले दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों जगह डिस्क ब्रेक होने का पता चलता है।
फिलहाल कंपनी ने नाम और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट का कहना है कि LML अपने तीन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को 29 सितंबर को दुनिया के सामने पेश करने वाली है। हालांकि, ऐसा हो सकता है कि यह केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को दिखाए जाने के लिए एक इवेंट हो और कंपनी इन टू-व्हीलर्स को आने वाले समय में लॉन्च करे।
LML Electric की अगले तीन वर्षों में बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल होने की योजना है। कंपनी के प्रोडक्ट्स का मुकाबला हीरो इलेक्ट्रिक, Ola, TVS और Ather जैसी कंपनियों के टू-व्हीलर्स से होगा। टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स के लिए LML Electric ने जर्मनी की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी eROCKIT के साथ एग्रीमेंट किया है। हालांकि, LML Electric का कहना है कि इन प्रोडक्ट्स में भारतीय स्थितियों के अनुसार बदलाव किया जाएगा।