Leapmotor एक चीनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है, जिसने हाल ही में अपनी नई C01 इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कार से पर्दा उठाया। इस इलेक्ट्रिक कार को Tesla की इलेक्ट्रिक कार का जबरदस्त प्रतिद्वंदी माना जा रहा है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कार दमदार पावर के साथ-साथ एडवांस लेवल के फीचर्स से लैस आती है। कंपनी का दावा है कि Leapmotor C01 केवल तीन सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। लीपमोटर सी01 इलेक्ट्रिक व्हीकल को Tesla Model S Plaid का जबरदस्त प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।
चीनी मीडिया कंपनी Pandaily के
अनुसार, Leapmotor C01 इलेक्ट्रिक कार चीन में पांच ट्रिम्स के साथ 1,80,000 युआन (करीब 20.6 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी और इसका टॉप मॉडल 2,70,000 युआन (करीब 30.9 लाख रुपये) कीमत में बेचा जाएगा। फिलहाल इसके चीन से बाहर की मार्केट में उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
C01 के
पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 542 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है और इसमें मौजूद बैटरी पैक की क्षमता 90 kWh है, जिनकी बदौलत यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 kmph की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ सकती है और सिंगल चार्ज में करीब 717 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। हालांकि, बेस वेरिएंट की रेंज 500 किलोमीटर के आसपास बताई गई है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि बेस वेरिएंट में कितनी क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है।
इस ईवी के अंदर तीन बड़ी स्क्रीन हैं, जिनमें से एक इंट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है और एक को-पैसेंजर के लिए इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के रूप में काम करती है। इसके अलावा, EV में चारों ओर 28 सेंसर हैं और 23 से अधिक ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स हैं।
कार को इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। Leapmotor का कहना है कि इस कार की प्री-बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है। कंपनी पहले से C11 और T03 इलेक्ट्रिक कारों को बेचती आ रही है।