717 km की रेंज वाली Leapmotor C01 इलेक्ट्रिक कार पेश, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्पीड

Leapmotor C01 इलेक्ट्रिक कार चीन में पांच ट्रिम्स के साथ 1,80,000 युआन (करीब 20.6 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी और इसका टॉप मॉडल 2,70,000 युआन (करीब 30.9 लाख रुपये) कीमत में बेचा जाएगा।

717 km की रेंज वाली Leapmotor C01 इलेक्ट्रिक कार पेश, 3 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्पीड

Leapmotor C01 की शुरुआती कीमत 1,80,000 युआन (करीब 20.6 लाख रुपये) होगी

ख़ास बातें
  • यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 kmph की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ सकती है
  • सिंगल चार्ज में करीब 717 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है Leapmotor C01
  • इस EV की शुरुआती कीमत 1,80,000 युआन (करीब 20.6 लाख रुपये) होगी
विज्ञापन
Leapmotor एक चीनी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है, जिसने हाल ही में अपनी नई C01 इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कार से पर्दा उठाया। इस इलेक्ट्रिक कार को Tesla की इलेक्ट्रिक कार का जबरदस्त प्रतिद्वंदी माना जा रहा है, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक कार दमदार पावर के साथ-साथ एडवांस लेवल के फीचर्स से लैस आती है। कंपनी का दावा है कि Leapmotor C01 केवल तीन सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। लीपमोटर सी01 इलेक्ट्रिक व्हीकल को Tesla Model S Plaid का जबरदस्त प्रतिद्वंदी माना जा रहा है।

चीनी मीडिया कंपनी Pandaily के अनुसार, Leapmotor C01 इलेक्ट्रिक कार चीन में पांच ट्रिम्स के साथ 1,80,000 युआन (करीब 20.6 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी और इसका टॉप मॉडल 2,70,000 युआन (करीब 30.9 लाख रुपये) कीमत में बेचा जाएगा। फिलहाल इसके चीन से बाहर की मार्केट में उपलब्धता को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

C01 के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर 542 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करती है और इसमें मौजूद बैटरी पैक की क्षमता 90 kWh है, जिनकी बदौलत यह इलेक्ट्रिक कार 0-100 kmph की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ सकती है और सिंगल चार्ज में करीब 717 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। हालांकि, बेस वेरिएंट की रेंज 500 किलोमीटर के आसपास बताई गई है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि बेस वेरिएंट में कितनी क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है।
 
pbsv8ir8

इस ईवी के अंदर तीन बड़ी स्क्रीन हैं, जिनमें से एक इंट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम है और एक को-पैसेंजर के लिए इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के रूप में काम करती है। इसके अलावा, EV में चारों ओर 28 सेंसर हैं और 23 से अधिक ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स हैं। 

कार को इस साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। Leapmotor का कहना है कि इस कार की प्री-बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह पहली इलेक्ट्रिक कार नहीं है। कंपनी पहले से C11 और T03 इलेक्ट्रिक कारों को बेचती आ रही है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 6GB रैम, 5000mAh बैटरी वाले बजट स्मार्टफोन Poco C61 की सेल आज से शुरू, यहां से खरीदें
  2. OnePlus Ace 3 Pro 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स लीक
  3. Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च, सिंगल चार्ज में 810 किमी रेंज, जानें क्या कुछ है खास
  4. Hyundai Ioniq 5 EV ने मचाया धमाल! 2.60 लाख यूनिट्स बिके, भारत में इतने लोगों ने खरीदा
  5. Ather Rizta ई-स्कूटर में नहीं मिलेगा स्पीकर, लेकिन कंपनी लॉन्च कर रही है एक स्मार्ट हेलमेट
  6. Realme C65 फोन 5000mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4 अप्रैल को होगा लॉन्च, Galaxy S22 जैसा है डिजाइन!
  7. 27 हजार प्रकाशवर्ष दूर मौजूद विशालकाय Black Hole के मैग्नेटिक फील्ड ने वैज्ञानिकों को चौंकाया!
  8. Google Pixel 9 के रेंडर हुए लीक, नहीं होगा पेरिस्कोप लेंस, XL मॉडल करेगा इस साल वापसी
  9. Vivo V40 SE 5G लॉन्च से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, ये हैं सभी स्पेसिफिकेशन्स
  10. चाइना टेलीकॉम ने सीनियर सिटीजन के लिए पेश किया Zhenqing 20, सिंगल चार्ज में दो हफ्ते चलेगी बैटरी
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »