Land Rover Defender 130 कंपनी की लेटेस्ट लग्जरी ऑफ-रोडर है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। नई डिफेंडर 130 डिफेंडर सीरीज का सबसे बड़ा वर्जन है, जिसमें मैक्सिमम आठ लोग बैठ सकते हैं। भारत में इस सीरीज में पहले से दो मॉडल बेचे जा रहे हैं, जिनमें से पहला तीन दरवाजों वाली Defender 90 और पांच दरवाजों वाली Defender 110 शामिल हैं। नई Land Rover Defender 130 को दो वेरिएंट्स - HSE और X में पेश किया गया है और दोनों ही मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
कीमत की बात करें, तो Land Rover Defender 130 भारत में 1.30 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
नया लैंड रोवर डिफेंडर 130 मॉडल मौजूदा 110 वर्जन पर बनाया गया है, लेकिन नए मॉडल में तीसरी रो (row) में पहले से ज्यादा स्पेस शामिल किया गया है। इसके अलावा, बिल्ड में कोई अन्य बदलाव नहीं है। नए Defender 130 में यदि आखिरी रो की सीटों को मोड़ दिया जाता है, तो कुल 2,516 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है, जो 110 की तुलना में 953 लीटर अधिक है।
लैंड रोवर डिफेंडर 130 को दो वेरिएंट - HSE और X में पेश किया गया है, जिनमें से दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए गए हैं। डिफेंडर 130 के 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से 296 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 650 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है। वहीं, 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन 394 बीएचपी और 550 एनएम पावर जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजनों को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक दी गई है और इन्हें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Land Rover Defender 130 में PiviPro के साथ 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेरिडियन साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स अभी भी बरकरार रखे गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एयर सस्पेंशन और 20 इंच के पहिए शामिल हैं।