• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Land Rover Defender 130: भारत में लॉन्च हुई नई 8 सीटर लैंड रोवर डिफेंडर, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू

Land Rover Defender 130: भारत में लॉन्च हुई नई 8-सीटर लैंड रोवर डिफेंडर, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू

Land Rover Defender 130 भारत में 1.30 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Land Rover Defender 130: भारत में लॉन्च हुई नई 8-सीटर लैंड रोवर डिफेंडर, कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू

Land Rover Defender 130 की भारत में कीमत 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

ख़ास बातें
  • Land Rover Defender 130 भारत में 1.30 करोड़ रुपये से शुरू होती है
  • टॉप मॉडल की कीमत 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है
  • नई कार दो वेरिएंट और दो इंजन ऑप्शन में आती है
विज्ञापन
Land Rover Defender 130 कंपनी की लेटेस्ट लग्जरी ऑफ-रोडर है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। नई डिफेंडर 130 डिफेंडर सीरीज का सबसे बड़ा वर्जन है, जिसमें मैक्सिमम आठ लोग बैठ सकते हैं। भारत में इस सीरीज में पहले से दो मॉडल बेचे जा रहे हैं, जिनमें से पहला तीन दरवाजों वाली Defender 90 और पांच दरवाजों वाली Defender 110 शामिल हैं। नई Land Rover Defender 130 को दो वेरिएंट्स - HSE और X में पेश किया गया है और दोनों ही मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

कीमत की बात करें, तो Land Rover Defender 130 भारत में 1.30 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

नया लैंड रोवर डिफेंडर 130 मॉडल मौजूदा 110 वर्जन पर बनाया गया है, लेकिन नए मॉडल में तीसरी रो (row) में पहले से ज्यादा स्पेस शामिल किया गया है। इसके अलावा, बिल्ड में कोई अन्य बदलाव नहीं है। नए Defender 130 में यदि आखिरी रो की सीटों को मोड़ दिया जाता है, तो कुल 2,516 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है, जो 110 की तुलना में 953 लीटर अधिक है।
 
nifl44j
लैंड रोवर डिफेंडर 130 को दो वेरिएंट - HSE और X में पेश किया गया है, जिनमें से दोनों पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए गए हैं। डिफेंडर 130 के 3.0-लीटर छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से 296 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 650 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है। वहीं, 3.0-लीटर छह-सिलेंडर डीजल इंजन 394 बीएचपी और 550 एनएम पावर जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजनों को माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक दी गई है और इन्हें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Land Rover Defender 130 में PiviPro के साथ 11.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्टेड कार टेक, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेरिडियन साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स अभी भी बरकरार रखे गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एयर सस्पेंशन और 20 इंच के पहिए शामिल हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme फिर चली Apple की चाल! iPhone 16 की तरह कैमरा कंट्रोल बटन के साथ लॉन्च करेगी फोन
  2. स्पेस में गूंजी वायलिन की धुन! Polaris Dawn अंतरिक्ष यात्री Sarah Gillis ने बजाया Star Wars का गाना, देखें Viral Video
  3. Flipkart की बिग बिलियन डेज सेल में 19,000 रुपये से कम में मिल सकता है iPad
  4. Redmi 14R फोन 8GB रैम, 5160mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Meizu ने 8GB रैम, 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में उतारे, जानें सबकुछ
  6. सूर्य में बड़ा विस्फोट! धरती की ओर बढ़ा सौर तूफान, जानें क्या होगा इसका असर
  7. OpenAI के नए मॉडल OpenAI o1 और o1 Mini लॉन्च, जवाब देने से पहले सोचता है यह AI मॉडल!
  8. Tecno Phantom V Fold 2, V Flip 2 फोन 50MP कैमरा, Dimensity चिपसेट के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत
  9. 20 मिनट में 40 हजार वॉशिंग मशीनें ऑर्डर, लेकिन कंपनी को लगा 35 करोड़ का चूना
  10. सेमीकंडक्टर्स में बड़ी ताकत बनेगा भारत, NXP करेगी 8,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »