• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर दौड़ने वाली Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर दौड़ने वाली Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 47.3 मिलियम वॉन से 51.55 मिलियन वॉन (लगभग 30.70 लाख से 33.5 लाख रुपये) के बीच है।

सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर दौड़ने वाली Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार को कोरिया में लॉन्च कर दिया गया है

ख़ास बातें
  • Kia ने कोरिया में लॉन्च की EV6 इलेक्ट्रिक कार
  • सिंगल चार्ज में 475 किलोमीटर तक की रेंज निकाल सकती है यह कार
  • टॉप मॉडल 3.5 सेकंड में पकड़ सकता है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार
विज्ञापन
दक्षिण कोरिया कार निर्माता कंपनी KIA ने घरेलू बाज़ार में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिर कार EV6 को लॉन्च किया है। इस कार को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाना है और लंबे समय से कंपनी इसकी बुकिंग भी ले रही है। कोरिया में बुकिंग चालू होने के बाद कार को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी ने जानकारी दी है कि EV6 को 30,000 से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं, जिसमें से 8,800 ऑर्डर यूरोप और अमेरिका से हैं। EV6 इलेक्ट्रिक कार (Electric car) को हुंडई (Hyundai) द्वारा खास इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए विकसित किए गए इलेक्ट्रिक- ग्लोबल मॉड्यूल प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बनाया गया है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज और पावर है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3.5 सेकंड में पकड़ने में सक्षम यह कार फुल चार्ज में अधिकमत 475 किलोमीटर चल सकती है।

News Daily Korea के अनुसार, Kia EV6 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 47.3 मिलियम वॉन से 51.55 मिलियन वॉन (लगभग 30.70 लाख से 33.5 लाख रुपये) के बीच है। वहीं, लॉन्ग रेंज मॉडल को 51.20 मिलियन वॉन से 55.95 मिलियन वॉन (लगभग 33.23 लाख से 36.31 लाख रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है। टॉप ट्रिम GT-Line की कीमत 56.8 मिलियन वॉन (लगभग 36.86 लाख रुपये) है। 

EV6 इलेक्ट्रिक कार दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस आती है। इसके स्टैंडर्ड ट्रिम के टू व्हील ड्राइव विकल्प में 125kW क्षमता की मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो महज 6.2 सेकेंड में कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंचा सकती है। वहीं, इसके फोर व्हील ड्राइव विकल्प में 173kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। GT Line ट्रिम के टू व्हील ड्राइव विकल्प में 168kW क्षमता की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 229PS पावर जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह महज 5.2 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इससे भी दमदार इसका फोर व्हील ड्राइव ट्रिम होगा, जिसमें 239kW क्षमता की मोटर है, जो 325PS पावर जेनरेट करेगी।

सबसे दमदार GT Line ट्रिम होगा, जिसमें 430kW क्षमता की डुअल मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह 740Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह ट्रिम महज 3.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इस ट्रिम की टॉप स्पीड 260 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

इलेक्ट्रिक सेडान दो क्षमता के बैटरी पैक के विकल्पों में बेची जाएगी। इसमें पहला विकल्प 58kwh बैटरी पैक और दूसरा 77.4kwh का बैटरी पैक होगा। इनकी बदौलत कार क्रमश: 370 किलोमीटर और 475 किलोमीटर की रेंज निकाल सकती है। Kia का दावा है कि EV6 इलेक्ट्रिक कार में शामिल बैटरी महज 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme Q5 Carnival Edition फोन 12GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें खासियतें
  2. SpaceX ने अंतरिक्ष में पहुंचाए 22 स्‍टारलिंक सैटेलाइट, क्‍या काम करेंगे? जानें
  3. Xiaomi MIX Flip के फीचर्स हुए लीक, जानें सबकुछ
  4. 100 इंच डिस्प्ले के साथ Hisense Starlight S1 Laser TV हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
  5. Google ने Doodle के जरिए सेलिब्रेट किया फारसी नववर्ष Nowruz 2024, जानें इतिहास
  6. Honor Band 9 हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी
  7. IPL 2024: CSK vs RCB की टिकट बुकिंग हुई शुरू, कीमत से लेकर टाइमिंग तक, जानें सब कुछ...
  8. Poco का पहला टैबलेट जल्द हो सकता है लॉन्च, यूरोपियन सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
  9. LinkedIn पर जॉब सर्च करते हुए खेल सकेंगे गेम, कर्मचारियों के स्कोर से मिलेगी कंपनी को रैंक!
  10. OnePlus ने भारत में TV और Monitor बिजनेस को कहा गुडबाय? वेबसाइट से हटाए गए सभी मॉडल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »