केरल में एक फ्लाइट पैसेंजर को फ्लाइट के शौचालय में स्मोकिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यात्री को यहां के कोच्चि एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। यात्रा के दौरान टॉयलेट से अचानक धुंआ निकलते देख फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। क्रू भी इसके चलते अलर्ट हो गया कि कहीं प्लेन में आग न लग जाए। फिर जांच करने पता चला कि टॉयलेट में व्यक्ति धूम्रपान कर रहा था। इस मामले की जांच चल रही है।
फ्लाइट में स्मोकिंग करने के आरोप में त्रिशूर के रहने वाले सुकुमारन को पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। उन पर विमान अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला 29 जनवरी का बताया जा रहा है। PTI की एक
रिपोर्ट के मुताबिक 62 साल के सुकुमारन को पुलिस ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया जब केबिन क्रू ने उन्हें एयरपोर्ट के अधिकारियों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पाइसजेट की फ्लाइट बताई जा रही है।
इससे पहले विमान में फ्लाइट के दौरान इस तरह की कई घटनाएं बीते दिनों सामने आई हैं। इससे पहले एक इतालवी महिला को फ्लाइट के चालकों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अबू धाबी से मुंबई की फ्लाइट में यह मामला सामने आया था जब उड़ान के दौरान महिला ने कथित तौर पर चालक दल के सदस्यों को घूंसा मारा।
दरअसल महिला के पास इकोनॉमी क्लास की सीट बताई जाती है और बावजूद इसके वह बिजनेस क्लास में बैठी हुई मिली। जब इस बात को लेकर क्रू द्वारा आपत्ति जताई गई तो महिला ने क्रू के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। यहां तक कि कथित तौर पर महिला ने क्रू मेंबर्स के ऊपर थूका, उनको घूंसा मारा और कपडे़ उतारने तक पर उतारू हो गई। इन दिनों विमानों में इस तरह की कई घटनाएँ देखने को मिल रही हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें