JioMotive: अपनी नॉर्मल कार को 4,999 रुपये में ऐसे बनाएं 'स्मार्ट कार'

JioMotive एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है जिसे इस्तेमाल करने के लिए किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं होती है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप इसे इंस्टॉल और यूज कर सकते हैं।

JioMotive: अपनी नॉर्मल कार को 4,999 रुपये में ऐसे बनाएं 'स्मार्ट कार'
ख़ास बातें
  • ioMotive आपके मोबाइल डिवाइस के साथ एक ऐप के जरिए जुड़ जाता है
  • कार मालिक कार की कई अहम जानकारियां अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त कर सकता है
  • यह GPS ट्रैकर और जियो फेंसिंग से भी लैस है
विज्ञापन
Reliance Jio ने भारत में कार चालकों के लिए एक काम का डिवाइस लॉन्च किया है, जिसका नाम JioMotive रखा गया है। यह डिवाइस आम कार को स्मार्ट कार में बदलने का दावा करती है, क्योंकि इसमें तमाम एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो कार मालिक के एंटरटेनमेंट के साथ-साथ सिक्योरिटी का भी ध्यान रखते हैं। JioMotive एक प्लग-एंड-प्ले OBD डिवाइस है, जिसका मतलब होता है ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स। यह डिवाइस कार की परफॉर्मेंस और अन्‍य चीजों के बारे में रियल-टाइम जानकारी देता है। इसमें GPS ट्रैकर भी मौजूद होता है।

JioMotive आपके मोबाइल डिवाइस के साथ एक ऐप के जरिए जुड़ जाता है। इसके बाद, कार मालिक उसकी कार की कई अहम जानकारियां अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त कर सकता है। ये रियल-टाइम जानकारी होती हैं, जैसे कि कार की हेल्थ या उसका बिहेवियर। आसान शब्दों में कहा जाए, तो यह डिवाइस कार में मौजूद किसी अंदरूनी खामियों का पता लगा सकता है। यदि कार में कोई टेक्निकल खराबी आती है, तो आपको पूरी कार के पुरजे खोलने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि आप अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं कि कार के किस हिस्से में खराबी है।

इतना ही नहीं, ऐप पर आप अपनी कार के लिए एक जियो फेंसिंग भी बना सकते हैं। यदि कार मैप पर निर्धारित उस बाउंड्री से बाहर जाती है, तो आपको मोबाइल डिवाइस पर अलर्ट मिलेगा। इसमें कार की रियल-टाइम स्पीड का भी पता चलता है। यदि कार एक तय स्पीड के ऊपर जाती है तो डिवाइस अलर्ट भेजता है।

GPS ट्रैकर की मदद से कार को अपने मोबाइल डिवाइस पर 24 घंटे मॉनिटर किया जा सकता है। यह कार की पार्क्ड लोकेशन और साथ ही लाइव लोकेशन भी दिखाता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह कार या ड्राइवर के व्यवहार की जानकारी भी देता है। उदाहरण के लिए कार को किस तरीके से चलाया जा रहा है, क्या कार के साथ रैश ड्राइविंग हुई है या क्या इसमें हार्श ब्रेकिंग का इस्तेमाल किया गया है, इत्यादि।
 

How to use JioMotive?

  • JioMotive एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है जिसे इस्तेमाल करने के लिए किसी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं होती है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप इसे इंस्टॉल और यूज कर सकते हैं।
  • सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से JioThings ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • अपने Jio नंबर के साथ JioThings में लॉगिन या साइनअप करें।
  • अब ऐप के अंदर “+” पर टैप करें और JioMotive चुनें।
  • जियोमोटिव बॉक्स या डिवाइस के ऊपर दिया गया IMEI नंबर डालें और "Proceed" पर टैप करें।
  • अपनी कार की डिटेल्स डालें, जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर, कार का नाम (अपनी पसंद का नाम दें), मॉडल नेम, फ्यूल टाइप, निर्माण का वर्ष आदि। इसके बाद "Save" पर टैप करें।
  • JioMotive डिवाइस को अपनी कार के OBD पोर्ट में प्लग करें। इसके बाद कार को चालू करें और आगे के स्टेप्स खत्म होने तक चालू रखें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल ऐप पर Jio EverywhereConnect नंबर शेयरिंग प्लान के नियमों और शर्तों से 'Agree' पर टिक करें और "Enable" पर टैप करें।
  • "JioJCR1440" पर टैप करें और उसके बाद "Proceed" पर टैप करें
  • अब आपको Jio द्वारा एक्टिवेशन रिक्वेस्ट के लिए स्क्रीन पर कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा।
  • डिवाइस को एक्टिवेट करने के लिए अपनी कार को 10 मिनट तक चालू रखें। लगभग 1 घंटे में आपका डेटा JioThings ऐप में सिंक होना शुरू हो जाएगा। 

नोट: Jio का कहना है कि किसी भी सहायता के लिए जियो के टोल फ्री नंबर: 1800-896-9999 पर ग्राहक सेवा से संपर्क किया जा सकता है।

बता दें कि JioMotive एक ई-सिम से लैस है, जो उपयोगकर्ता के मौजूदा मोबाइल डेटा प्लान के साथ डेटा शेयर करता है, जिससे अलग सिम कार्ड या डेटा प्लान की आवश्यकता नहीं होती।
 

JioMotive की भारत में कीमत और उपलब्धता

JioMotive (2023) की भारत में कीमत 4,999 रुपये है। इसे Jio.com के अलावा Amazon और Reliance Digital से खरीदा जा सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में स्मार्टफोन्स की बढ़ी डिमांड, Apple के iPhone 16 को मिला पहला रैंक
  2. OTT छोड़, Sitaare Zameen Par सीधे YouTube पर! सिर्फ Rs 100 में देखिए आमिर की ब्लॉकबस्टर
  3. OnePlus Independence Day Sale: OnePlus 13, Nord 5, Buds 4 के साथ इन सभी वनप्लस डिवाइसेज पर जबरदस्त डील्स
  4. ISRO के NISAR सैटेलाइट का सफल लॉन्च, धरती की निगरानी में होगा मददगार
  5. Free Fire OB50 Update Live: नई निज्ना लड़की और धमाकेदार ट्रैवल जोन फीचर, यहां से करें डाउनलोड
  6. AI की मदद से हुआ बच्चा, IVF की दुनिया में नई मेडिटकल क्रांति!
  7. Infinix GT 30 जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिल सकते हैं गेमिंग से जुड़े फीचर्स
  8. Ulefone ने 22,500mAh की जंबो बैटरी के साथ पेश किए Armor 33 और Armor 33 Pro रग्ड स्मार्टफोन्स
  9. भारत-अमेरिका का अंतरिक्ष मिशन NISAR सैटेलाइट आज होगा लॉन्च, दुनिया को इस खतरे से बचाएगा, ऐसे देखें लॉन्च इवेंट
  10. Apple का पहला फोल्डेबल iPhone होगा सितंबर 2026 में लॉन्च: रिपोर्ट में हुआ खुलासा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »