अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) अतरिंक्ष में एक नया कारनामा करने जा रही है। कंपनी ने धरती के कक्षा में निजी अंतरिक्ष केंद्र (Orbital Reef) बनाने की प्लानिंग की है। बेजोस ने इसका ऐलान करते हुए इस प्रोजेक्ट की जानकारियां भी दी। कंपनी ने बाकायदा एक वीडियो जारी किया, जिसमें यह दिखाया गया है कि यह ऑर्बिटल रीफ दिखने में कैसा होगा और कैसे काम करेगा। इस अंतरिक्ष स्टेशन में 10 लोगों के रहने की जगह होग। बेजोस ने बताया कि यह स्पेस स्टेशन साल 2025 के बाद कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।
Orbital Reef एक स्पेस स्टेशन होगा, जो धरती के लोअर ऑर्बिट (निचली कक्षा) पर बनाया जाएगा। यह एक बिजनेस पार्क होगा। यह शोध, उद्योग,अंतरराष्ट्रीय और व्यवसायिक ग्राहकों के लिए होगा। ब्लू ओरिजन ऑर्बिटल रीफ का इस्तेमाल अंतरिक्ष परिवहन, लॉजिस्टिक्स, आवास आदि के लिए करेगा।
ब्लू ओरिजिन द्वारा जारी एक फैक्ट शीट में जानकारी दी गई है कि ऑर्बिटल रीफ 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरेगा, जो आईएसएस से थोड़ा ऊपर है। इस रीफ में मौजूद लोग एक दिन में 32 सूर्योदय और सूर्यास्त देखने की उम्मीद कर सकते हैं। ऑर्बिटल रीफ का आयतन 830 क्यूबिक मीटर है और इसमें 10 लोग बैठ सकते हैं। आकार आईएसएस से छोटा है।
Blue Origin के एडवांस डेवलपमेंट प्रोग्राम्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रेंट शेरवुड (Brent Sherwood) ने कहा, (अनुवादित) "साठ से अधिक वर्षों के लिए, नासा (NASA) और अन्य अंतरिक्ष एजेंसियों ने कक्षीय अंतरिक्ष उड़ान और अंतरिक्ष आवास विकसित किया है, जो हमें इस दशक में वाणिज्यिक व्यवसाय के लिए स्थापित कर रहा है।"
उन्होंने कहा, "हम एक्सेस का विस्तार करेंगे, लागत कम करेंगे और अंतरिक्ष उड़ान को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक सभी सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करेंगे।" शेरवुड आगे कहते हैं कि ऑर्बिटल रीफ पृथ्वी की निचली कक्षा में बिजनेस इकोसिस्टम को विकसित करने, नई खोजों, नए उत्पादों, नए मनोरंजन और ग्लोबल अवेयरनेस (जागरूकता) पैदा करने में मदद करेगा।