Apple ने WWDC 2025 में नए फीचर्स के साथ आईफोन के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर दिया है। ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड नए विजुअल डिजाइन के साथ-साथ पूरे सिस्टम के साथ कई स्मार्ट फीचर्स प्रदान करेगा। अपडेट फिलहाल डेवलपर क लिए उपलब्ध है और पब्लिक बीटा आने वाले हफ्तों में आने की उम्मीद है। बता दें कि iOS 26 का स्टेबल रीलीज नए आईफोन सीरीज के लॉन्च के साथ आने की उम्मीद है। हालांकि, सभी आईफोन iOS 26 अपडेट पाने के लिए पात्र नहीं हैं तो ऐसे में अगर आप Apple यूजर्स हैं तो आपको जानना चाहिए कि किन डिवाइस में यह अपडेट मिलेगा और किनमें नहीं।
इन आईफोन को मिलेगा iOS 26 का अपडेट
Apple के अनुसार, iOS 26 A13 बायोनिक चिप या उससे अपग्रेड चिप वाले डिवाइस पर मिलेगा। आईफोन मॉडल जैसे कि आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो, आईफोन 11 प्रो मैक्स, आईफोन एसई (सेकेंड जनरेशन), आईफोन 12, 12 मिनी, 12 प्रो, 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13, 13 मिनी, 13 प्रो, 13 प्रो मैक्स, आईफोन एसई (थर्ड जनरेशन), आईफोन 14, 14 प्लस, 14 प्रो, 14 प्रो मैक्स, आईफोन 15, 15 प्लस, 15 प्रो, 15 प्रो मैक्स, आईफोन 16, 16 प्लस,16 प्रो, 16 प्रो मैक्स और हाल ही में लॉन्च हुआ आईफोन 16e शामिल है। आपको बता दें कि आईफोन एक्सआर, आईफोन एक्सएस और आईफोन एक्सएस मैक्स समेत पुराने आईफोन मॉडल को अब नए iOS 26 समेत कोई बड़ा अपडेट नहीं मिलेगा। हालांकि, ये आईफोन iOS 18 पर काम करते रहेंगे और कुछ समय के लिए सिक्योरिटी पैच अपडेट भी पा सकेंगे।
सिर्फ ये आईफोन पाएंगे Apple Intelligence फीचर्स
वैसे तो कई आईफोन iOS 26 पर काम करेंगे, लेकिन सिर्फ कुछ ही मॉडल
Apple Intelligence फीचर्स के पूरे सेट का लाभ उठा पाएंगे। इनमें इमेज बनाने, कंटेंट समराइजेशन और ज्यादा एडवांस पर्सनल एसिस्टेंट टूल जैसे फीचर्स शामिल हैं। Apple के अनुसार, AI फीचर उपयोग करने के लिए आईफोन को A17 Pro चिप या अपडेटेड वर्जन की जरूरत होती है, जिसका मतलब है कि सिर्फ आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स, आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो, आईफोन 16 प्रो मैक्स और आईफोन 16ई के पास ही एप्पल इंटेलिजेंस तक फुल एक्सेस है।