• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Infosys को फाउंडर नारायण मूर्ति का युवाओं को मैसेज 'वर्क फ्रॉम होम', 'मूनलाइटिंग' के जाल में न फसें!

Infosys को-फाउंडर नारायण मूर्ति का युवाओं को मैसेज- 'वर्क फ्रॉम होम', 'मूनलाइटिंग' के जाल में न फसें!

कार्यक्रम का आयोजन पुणे इंटरनेशनल सेंटर की ओर से किया गया था

Infosys को-फाउंडर नारायण मूर्ति का युवाओं को मैसेज- 'वर्क फ्रॉम होम', 'मूनलाइटिंग' के जाल में न फसें!

फोसिस के को-फाउंडर ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम और मूनलाइटिंग युवाओं के भविष्य के लिए कोई अच्छी बात नहीं है।

ख़ास बातें
  • पुणे में एशिया इकोनॉमिक डायलॉग 2023 किया गया था आयोजित
  • इंफोसिस के को-फाउंडर ने युवाओं के लिए दिया खास मैसेज
  • उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधों पर ही है
विज्ञापन
इंफोसिस टेक्नोलॉजी (Infosys Technologies) के को-फाउंडर नारायण मूर्ति (NR Narayan Murthy) ने युवाओं को एक खास संदेश दिया है। हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल एफेयर्स की ओर से पुणे में एशिया इकोनॉमिक डायलॉग 2023 (Asia Economic Dialogue 2023) आयोजित किया गया। इस मौके पर भारत में रोजगार और युवाओं के भविष्य पर बोलते हुए नारायण मूर्ति ने युवाओं को खास संदेश दिया और कहा कि वे मूनलाइटिंग के लालच में न पड़ें। मूनलाइटिंग यानि कि फुल टाइम जॉब के साथ ही अतिरिक्त कमाई के लिए कोई अन्य छोटी या पार्ट टाइम जॉब करना। साथ ही उन्होंने वर्क फ्रॉम होम के बारे में भी अपने विचार रखे। जानिए उन्होंने इस बारे में क्या कहा। 

मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल एफेयर्स की ओर से पुणे में एशिया इकोनॉमिक डायलॉग 2023 (Asia Economic Dialogue 2023) में बोलते हुए इंफोसिस के को-फाउंडर ने कहा कि वर्क फ्रॉम होम और मूनलाइटिंग युवाओं के भविष्य के लिए कोई अच्छी बात नहीं है। हफ्ते में तीन दिन ऑफिस जाना, या साथ में मूनलाइटिंग करना उज्जवल भविष्य की ओर नहीं ले जा सकता है। फाइनेंशिअल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इंफोसिस के फाउंडर ने कहा कि भारत में जो युवा इस समय मौजूद हैं उनके लिए वर्क फ्रॉम होम या हफ्ते में तीन दिन ऑफिस जाने जैसी बातें करना कतई भी उनकी ऊर्जा के साथ सरोकार नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य उन्हीं के कंधों पर है। 

कार्यक्रम का आयोजन पुणे इंटरनेशनल सेंटर की ओर से किया गया था जो कि एक पॉलिसी रिसर्च थिंक टैंक है। साथ में इसमें बाह्य मामलों के मंत्रालय का सहयोग भी शामिल था। रिपोर्ट के मुताबिक, मूर्ति ने कहा, 'हमने 300 सालों में पहली बार थोड़ी सफलता चखी है। हमें इसी से संतुष्टि नहीं करनी है, बल्कि बड़ी सफलता की ओर बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जो भी युवाओं को यह बताता है कि काम करने के लिए कोई सिद्धांत जरूरी नहीं होते हैं, या परिश्रम करना जरूरी नहीं है या आलस अच्छा है, ऐसा व्यक्ति तुम्हारा शुभचिंतक नहीं हो सकता है'।

इसके आगे उन्होंने परिश्रम यानि कि हार्ड वर्क पर भी जोर देकर कहा और संबोधित किया कि देश का निर्माण युवाओं के हाथों में ही है। ये मौका उनको ऐसे ही नहीं गंवाना चाहिए। उन्हें अवसरों पर फिर से विचार करने की जरूरत है। उन्हें दोबारा से आंकने की जरूरत है। और इस तरह के मौके हर पीढी़ के पास नहीं आते हैं। इसके साथ में उन्होंने उन देशों के उदाहरण भी दिए जिन्होंने पिछले कुछ समय में विकास की दिशा में बेजोड़ प्रगति की है। साथ ही मूर्ति ने इस बात पर भी जोर दिया कि संस्कृति को बनाए रखना और समृद्ध करना भी विकास के लिए उतना ही जरूरी है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Work From Home, Work From Home culture, moonlighting
हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. अंतरिक्ष से आ रहे खतरनाक एस्टरॉयड ने बढ़ाई टेंशन, अब चांद से भी हो सकती है टक्कर!
  2. 8 महीने से अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams की इस दिन होगी पृथ्वी पर वापसी!
  3. Jio दे रही 50 दिनों तक फ्री इंटरनेट! Jio Fiber और AirFiber के लिए धांसू ट्रायल ऑफर, जानें डिटेल
  4. Amazon Champions Store Sale: Samsung, Sony, Acer, LG जैसे ब्रांड के TV पर 65% तक डिस्काउंट
  5. Samsung Galaxy A26 लॉन्च से पहले फिर लीक! Exynos 1280 SoC, 6GB रैम के साथ कुछ ऐसा होगा डिजाइन
  6. सिंगल चार्ज में 580 Km तक रेंज वाली ये धांसू इलेक्ट्रिक कार भारत में होने जा रही लॉन्च!
  7. सिंगल चार्ज में 10 दिन चलने वाली ProWatch X स्मार्टवॉच लॉन्च, IP68, AMOLED डिस्प्ले से लैस, जानें कीमत
  8. Redmi Note 14 5G नए कलर Ivy Green में लॉन्च, Rs 1 हजार का मिल रहा डिस्काउंट, जानें डिटेल
  9. Apple Robot: ऐप्पल बना रही है रोबोट! जानें मार्केट में आने में लगेगा कितना समय?
  10. 44 घंटे चलने वाले ईयरबड्स Noise Master Buds भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »