हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो (IndiGo) ने विंटर सेल का ऐलान किया है। यह सेल आज से शुरू हो गई है और 25 दिसंबर तक चलेगी। 3 दिन चलने वाली इस सेल में यात्रियों को 2,023 रुपये की शुरुआती कीमत में डोमेस्टिक उड़ानों के टिकट ऑफर किए जा रहे हैं, जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए टिकट की कीमत 4,999 रुपये से शुरू हो रही है। आइए जानते हैं कि इन टिकटों पर उड़ान का मौका आपको कब मिलेगा और कंपनी ने क्या ऐलान किया है।
इंडिगो ने
कहा है कि विंटर सेल का फायदा 3 दिनों तक इंडिगो के 6E नेटवर्क पर उठाया जा सकता है। विंटर सेल में लिए गए टिकटों से 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 के बीच यात्रा की जा सकेगी। यानी आज से 25 दिसंबर तक आप 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 के बीच यात्रा करने के लिए हवाई टिकट बुक करा सकते हैं। इस
लिंक पर क्लिक करके आप ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।
इसका सीधा फायदा उन लोगों को होगा, जिनकी यात्राएं पहले से तय हैं और 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 के बीच निर्धारित हैं। अगर आप की यात्रा पहले से तय है, तो आप विंटर सेल में फ्लाइट टिकट बुक कराकर बचत कर सकते हैं।
अपनी वेबसाइट पर इंडिगो ने बताया है कि यह ऑफर इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (“इंडिगो”) द्वारा लाया गया है और 23 दिसंबर 2022 को 06:00 बजे से 25 दिसंबर 2022 को 23:59 बजे तक है। यात्रा की अवधि 15 जनवरी 2023 से 14 अप्रैल 2023 के बीच होगी। इंडिगो ने यह भी बताया है कि विंटर सेल ऑफर को किसी और ऑफर, स्कीम या प्रमोशन के साथ जोड़ा नहीं जा सकता। बुकिंग कराते समय लोग HSBC बैंक के साथ कैशबैक का फायदा भी ले सकते हैं। ऑफर इंडिगो की ग्रुप बुकिंग पर मान्य नहीं है और नॉन-ट्रांसफरेबल, नॉन-एक्सचेंजेबल और नॉन-इनकैशेबल है।
विमान से सफर करने वालों लोगों की संख्या देश में तेजी से बढ़ रही है। हाल के दिनों में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से तस्वीरों ने भी इसकी तस्दीक की थी। बीते दिनों इंडिगो ने अपनी गाइडलाइन में बताया था कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ की वजह से डोमेस्टिक डिपार्चर के लिए यात्री अपने बोर्डिंग टाइम से लगभग 3.5 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंच जाएं। किसी भी असुविधा से बचने के लिए सिर्फ 7 किलो का हैंडबैग ही साथ लाएं।