भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या दिसंबर 2015 तक 49 प्रतिशत बढ़कर 40.2 करोड़ होने का अनुमान है।
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) तथा आईएमआरबी ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है।
इसके अनुसार उक्त संख्या में से लगभग 30.6 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन के जरिए कर रहे होंगे। इस साल अक्टूबर में यह संख्या 27.6 करोड़ थी।
रिपोर्ट में कहा गया है,‘भारत में इंटरनेट उपयोक्ताओं की संख्या को एक करोड़ से 10 करोड़ होने में 10 साल लगे लेकिन यह संख्या 10 करोड़ से 20 करोड़ केवल तीन साल में ही हो गई। वहीं 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में केवल एक साल लगा। स्पष्ट रूप से भारत में इंटरनेट आज मुख्य धारा है।’ इसके अनुसार विशेषकर मोबाइल फोन के जरिए इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से यह संख्या अगले साल जून तक बढ़कर 46.2 करोड़ होने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: