इंडियन कंपनी Greta Electric ने लॉन्‍च किए 4 ई-स्‍कूटर, सिंगल चार्ज में 100km तक दौड़ेंगे

गुजरात बेस्‍ड ईवी स्‍टार्टअप, ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Electric) इस मार्केट की नई सनसनी है, जिसने एक साथ चार इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च कर दिया है।

विज्ञापन
प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 24 नवंबर 2021 17:10 IST
ख़ास बातें
  • चार स्कूटर- हार्पर, हार्पर जेडएक्स, इवेस्पा और ग्लाइड को लॉन्‍च किया है
  • कंपनी ने ये स्‍कूटर 22 यूनीक कलर ऑप्‍शन में उतारे हैं
  • ग्रेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 60 से 92 हजार रुपये के बीच है

ग्रेटा, राज इलेक्ट्रोमोटिव्स का हिस्सा है, जो पेडल से चलने वाली साइकल, रिक्शा, ट्राईसाइकल और बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलने में माहिर है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक वीकल्‍स की ओर शिफ्ट हो रहे हैं। इलेक्ट्रिक टू वीलर में स्‍कूटर की डिमांड सबसे ज्‍यादा है। यही वजह है कि कंपनियां एक के बाद एक नई गाडि़यां पेश कर रही हैं। गुजरात बेस्‍ड ईवी स्‍टार्टअप, ग्रेटा इलेक्ट्रिक (Greta Electric) इस मार्केट की नई सनसनी है, जिसने एक साथ चार इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च कर दिया है। इनकी कीमत 60 हजार से 92 हजार रुपये तक जाती है। लॉन्‍च किए गए चारों मॉडल के नाम हार्पर, इवेस्पा, ग्लाइड और हार्पर जेडएक्स हैं। 

ग्रेटा, राज इलेक्ट्रोमोटिव्स का हिस्सा है, जो पेडल से चलने वाली साइकल, रिक्शा, ट्राईसाइकल और बाइक को इलेक्ट्रिक में बदलने में माहिर है। कंपनी को 2019 में इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्‍नॉलजी (आईसीएटी) से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मंजूरी मिली थी।

ग्रेटा ने जिन चार स्कूटर- हार्पर, हार्पर जेडएक्स, इवेस्पा और ग्लाइड को लॉन्‍च किया है, उनमें हरेक का बॉडी स्‍टाइल अलग है। इंस्‍टाग्राम पर शेयर की गई डिटेल के मुताबिक, कंपनी ने ये स्‍कूटर बेहद ही यूनीक कलर ऑप्‍शन में उतारे हैं। लॉन्‍च किए गए इलेक्ट्रिक स्‍कूटरों में से हार्पर और हार्पर जेडएक्स में फ्रंट एप्रन, शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ एक स्पोर्टी अंदाज है। दोनों के बीच फर्क दिखाने के लिए हार्पर में ड्यूल हेडलैंप यूनिट है, जबकि हार्पर जेडएक्स में सिंगल हेडलैंप है। इन स्‍कूटरों की खास बात यह है कि पीछे बैठने वाले को आराम महसूस होगा, क्‍योंकि इनमें बैकरेस्ट लगा है। कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर भी इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है।

वहीं, ईवेस्पा एक रेट्रो-स्टाइल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो पेट्रोल से चलने वाले वेस्पा की तरह है। बात करें चौथे इलेक्ट्रिक स्‍कूटर यानी ग्लाइड की तो यह भविष्‍य के नो-फ्रिल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आता है। 

चार घंटे में होंगे चार्ज
Advertisement
ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दावा है कि ये स्‍कूटर सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज देते हैं। ई-स्कूटर 48-वोल्ट/60-वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी से लैस हैं। कंपनी ने इन ई-स्कूटर के लिए विशिष्ट बैटरी पैक चुनने का ऑप्‍शन भी दिया है। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का दावा है कि ई-स्कूटर को जीरो से फुल चार्ज होने में करीब चार घंटे का समय लगेगा। ग्रेटा हार्पर, इवेस्पा और हार्पर जेडएक्स मॉडल में ड्रम डिस्क ब्रेक हैं, जबकि ग्लाइड में डुअल डिस्क हाइड्रोलिक ब्रेक हैं। ये ई-स्कूटर 22 अलग-अलग कलर ऑप्‍शन में उपलब्ध हैं। ग्रेट इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 60 से 92 हजार रुपये के बीच है। कंपनी देशभर में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए काम कर रही है। ग्रेटा यूरोप में भी अपने स्‍कूटर टेस्‍ट कर रही है और उसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। 

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: GRETA EV, greta electric scooter, Startup, EV, Launch
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
  2. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में लॉन्च हुई BMW की इलेक्ट्रिक Mini Countryman SE All4, जानें प्राइस, फीचर्स
  2. 1000 रुपये से भी सस्ते में Amazon पर मिल रहे boAt, Zebronics, Portronics के ये साउंडबार
  3. Oppo Find X9, X9 Pro के लॉन्च से पहले प्राइस लीक, मिलेंगे 200MP कैमरा, 7500mAh बैटरी जैसे धांसू फीचर्स
  4. Samsung की ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी, सीमित संख्या में हो सकती है मैन्युफैक्चरिंग
  5. अब WhatsApp से करें किसी भी ऐप में चैट! आ रहा कमाल का फीचर
  6. क्रेडिट कार्ड में CIBIL स्कोर क्या है? अच्छा CIBIL स्कोर क्यों जरूरी? फ्री में ऐसे करें चेक
  7. 34 हजार से ज्यादा सस्ता मिल रहा 16GB रैम, तीन कैमरा, 100W चार्जिंग वाला Vivo का धांसू फोन, जानें Amazon ऑफर
  8. Realme GT 8 Pro: आ रहा दुनिया का पहला 'डिजाइन बदलने वाला' कैमरा फोन, जानें सबकुछ
  9. Lava Agni 4 में मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी, जल्द होगा लॉन्च
  10. Huawei ने छोटे से ईयरबड्स में फिट किया हाई क्वालिटी साउंड, लॉन्च किए FreeBuds Pro 5
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.