हुवावे द्वारा समर्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी Aito ने कथित तौर पर एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) लॉन्च की है, जिसका नाम Aito M7 है। इस कार को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। इससे पहले Aito चीन में M5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है। लेटेस्ट M7 इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में मैक्सिमम 195 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है और यह 4.8 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।
Pandaily के अनुसार, Aito M7 तीन एडिशन में आती है, जिनकी कीमत RMB 3,20,000 (लगभग 37.90 लाख रुपये) से शुरू होती है। इसका सबसे महंगा मॉडल RMB 3,79,800 (करीब 45 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया है। कार की पहली डिलीवरी अगस्त की शुरुआत में होने की उम्मीद है। बुकिंग वर्तमान में खुली है, जबकि टेस्ट ड्राइव कथित तौर पर 23 जुलाई से शुरू होगी। इस कार को Huawei ने डिजाइन किया है और इसकी मार्केटिंग की जिम्मेदारी भी हुवावे ने ही उठाई है, लेकिन इसे Seres ने बनाया है।
EV के रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल में 90W पावर और 200kW की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.5T रेंज एक्सटेंडर है। फोर-व्हील-ड्राइव मॉडल 130kW फ्रंट मोटर से लैस आता है। इसके फोर-व्हील-ड्राइव मॉडल की खासियत यह है कि कार 4.8 सेकंड में 0 से 100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल का बैटरी पैक फोल-व्हील-ड्राइव मॉडल के 165 km की तुलना में 195 km की रेंज निकाल सकता है। कुल मिलाकर, रियर-व्हील मॉडल में फुल फ्यूल और फुल चार्ज पर 1,220 km की रेंज मिलती है, जबकि फोर-व्हील-ड्राइव मॉडल में 1,100 km की रेंज मिलती है।
नई एसयूवी का स्मार्ट कॉकपिट ड्राइविंग एक्सपीरिएंस के साथ आती है और Huawei के HarmonyOS पर चलती है। हुवावे का कहना है कि यूजर्स अपने स्मार्टफोन ऐप्स को सीधे कॉकपिट के सेंटर स्क्रीन से एक्सेस कर सकते हैं। नए Huawei-Seres Aito मॉडल के लिए छह बाहरी और चार इंटरनल कलर कॉम्बिनेशन उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन