Huawei Sound Joy 2 : हुवावे ने Huawei Sound Joy 2 ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च किया है। दावा है कि नया स्पीकर पावरफुल ऑडियो ऑफर करता है। इसके दो वर्जन आए हैं। पहला है- ब्लूटूथ वर्जन, दूसरा है स्मार्ट वर्जन। स्मार्ट वर्जन के साथ कुछ एडिशनल फीचर्स जैसे- स्मार्ट होम कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल, WLAN कनेक्टिविटी मिलती है। इस पर ऑनलाइन म्यूजिक भी स्ट्रीम किया जा सकता है। दावा है कि सिंगल चार्ज में स्पीकर 26 घंटे चल जाता है।
Huawei Sound Joy 2 Price
Huawei Sound Joy 2 को चीन में लॉन्च किया गया है। यह तीन कलर्स- फ्रेश ग्रीन, आइसलैंड ब्लू और ऑब्सिडियन ब्लैक में आता है। ब्लूटूथ मॉडल के
प्राइस 999 युआन (लगभग 11,880 रुपये) और स्मार्ट वर्जन के प्राइस 1199 युआन (14,259 रुपये) हैं।
Huawei Sound Joy 2 Specifications, features
Huawei Sound Joy 2 में स्लीक सिलिंड्रिकल डिजाइन दिया गया है। इसे बनाने में फैब्रिक यूज हुआ है। एलईडी लाइट इसमें लगी है, जिसमें म्यूजिक और बैटरी के अलावा वॉल्यूम लेवल की जानकारी मिल जाती है।
Huawei Sound Joy 2 में 8800mAh की बैटरी लगी है, जो 26 घंटों का प्लेबैक सिंगल चार्ज में ऑफर कर सकती है। ब्लूटूथ स्पीकर को 40 वॉट की फास्ट चार्जिंग से फटाफट फुल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्पीकर में हुवावे का साउंड सिस्टम लगा है। 20 वॉट के फुल रेंज स्पीकर और 10वॉट का ट्वीटर लगाया गया है। दावा है कि यूजर्स को अच्छा बास मिलता है।
कंपनी का दावा है कि स्पीकर को फोन के अलावा हुवावे स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जिससे म्यूजिक प्ले करने में आसानी होती है। ये स्पीकर आईपी67 रेटिंग के साथ आता है। वॉटरप्रूफ है, जिससे इसे आउटडोर भी इस्तेमाल कर सकते हं।
स्पीकर में 6 कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं। ये ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करता है। वजन 700 ग्राम है और यह 10 मिनट चार्ज करके एक घंटा प्ले किया जा सकता है।