Realme अपने Realme TechLife ब्रांड के तौर पर कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स (AIoT) डिवाइसेज पेश करने के लिए आज दोपहर 12 बजे IST हे क्रिएटिव्स लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाला है। इस इवेंट में मेन प्रोडक्ट Realme Pad X होगा जो कि एक 5G बेस्ड डिवाइस है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 SoC और एक 8,340mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि 26 जुलाई के डिजिटल लॉन्च इवेंट के दौरान Realme Watch 3 भी पेश की जाएगी। इस स्मार्टवॉच में 1.8 इंच की डिस्प्ले है जिसमें 500 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
Realme ने आज दोपहर 12 बजे IST से शुरू होने वाला डिजिटल लॉन्च इवेंट तय किया है। इसे Realme India के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस इवेंट में Realme Watch 3, Pad X, Flat Monitor, Buds Wireless 2S, Buds Air 3 Neo, Realme Smart Keyboard और Realme Pencil लॉन्चिंग कंफर्म की गई है।
Realme Pad X के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Realme Pad X को इस साल की शुरुआत में मई में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इसमें Snapdragon 695 SoC और 8,340mAh की बैटरी दी गई है। इस टैबलेट में 10.95 इंच की डिस्प्ले है। इसमें Dolby Atmos वाले क्वाड स्पीकर भी हैं।
Realme Watch 3 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme Watch 3 में 1.8 इंच की डिस्प्ले होराइजन कर्व्ड ग्लास और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी। रियलमी वॉच में एआई एनवायर्नमेंटल नॉयज कैंसलेशन (ENC) ब्लूटूथ कॉलिंग शामिल होगी।
Realme Buds Wireless 2S के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Realme Buds Wireless 2S में नेकबैंड स्टाइल के साथ 11.2mm डायनेमिक बेस ड्राइवर्स होंगे। बड्स वायरलेस 2S सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक प्लेबैक सपोर्ट प्रदान कर सकता है। Realme का दावा है कि 20 मिनट के चार्ज में 7 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 3.0 कनेक्टिविटी और ड्यूल डिवाइस फास्ट स्विचिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी।
Realme Buds Air 3 Neo के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Realme Buds Air 3 Neo TWS ईयरबड्स को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। बैटरी के मामले में ये सिंगल चार्ज में 30 घंटे तक प्लेबैक प्रदान करते हैं। ये TWS ईयरबड्स 10mm डायनेमिक बेस ड्राइवर्स से लैस हैं। AI ENC फीचर और Dolby Atmos टेक्नोलॉजी का सपोर्ट करते हैं।
Realme Flat Monitor और Smart Keyboard के स्पेसिफिकेशंस
Realme Flat Monitor में 23.8 इंच की फुल HD बेजल लेस पैनल मिलेगा जो कि 75Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 280mAh बैटरी वाला Realme स्मार्ट कीबोर्ड और 10.6 घंटे तक की बैटरी वाला Realme पेंसिल साथ में लॉन्च होने वाला है।