AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली का बिल, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान

AC के अधिक उपयोग के साथ भी बिजली की बचत करना मिडिल क्लास के लिए बहुत जरूरी है।

AC चलाने पर भी कम आएगा बिजली का बिल, अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान

Photo Credit: Pexels/Max Vakhtbovycn

AC का मेंटेनेंस उसकी उम्र में इजाफा करता है।

ख़ास बातें
  • AC के तापमान को 24 और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए।
  • AC ऑन होने पर सीलिंग फैन चलाने से ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल जाती है।
  • एसी के फिल्टर अगर ठीक से साफ नहीं है तो उससे एयरफ्लो रुकता है।
विज्ञापन
गर्मी जैसे-जैसे कहर दिखाती है वैसे-वैसे एयर कंडीशनर पर निर्भरता बढ़ती जाती है। मगर एसी के अधिक उपयोग का एक नुकसान यह भी है कि उससे बिजली का बिल भी बहुत आता है। मिडिल क्लास के लिए बजट को बिगाड़े बिना एसी का उचित उपयोग, बिजली के बिल में कमी, एसी का मेंटेनेंस बहुत ज्यादा जरूरी है। एसी का सही से उपयोग सिर्फ कूलिंग करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पैसे बचाने, उसके लंबे समय तक उपयोग से लेकर एक स्वास्थ माहौल देने तक है। यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिनके जरिए आप एयर कंडीशनर का अधिकतम लाभ उठा पाएंगे।
 
Latest and Breaking News on NDTV


AC के उपयोग के साथ अपने बिजली बिल को कैसे करें कम


तापमान सेटिंग
AC के तापमान को 24 और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। यह रेंज कंप्रेसर से ज्यादा काम लिए बिना बेहतर कूलिंग प्रदान करती है। कम तापमान पर सेट करने से काफी ज्यादा बिजली की खपत होती है, जिसके बचाव से आप बिजली का बिल बचा सकते हैं।

AC के साथ सीलिंग फैन का उपयोग
AC चालू होने पर अगर सीलिंग फैन चलाया जाता है तो ठंडी हवा पूरे कमरे में बराबर फैल जाती है। इससे ज्यादा तापमान रखने पर भी आप एसी से आराम पा सकते हैं। फैन बहुत कम बिजली की खपत करते हैं तो बिजली की भी बचत होगी।

कमरे को पूरा लॉक रखें
जब भी किसी कमरे या हॉल में एसी चलाएं तो उसे पूरी तरह से लॉक रखने का प्रयास करें, क्योंकि ठंडी हवा अक्सर दरवाजों, खिड़कियों और दीवारों में छोटे-छोटे गैप से बाहर निकल सकती है। इसके लिए वेदर स्ट्रिपिंग, सीलेंट या पर्दे का उपोयग किया जा सकता है। इससे ठंडी हवा की बर्बादी किए बिना ही लंबे समय तक कूलिंग रहेगी।

जरूरत न होने पर AC बंद रखें
जब आपको जरूरत नहीं है या घर पर कोई नहीं है तो एसी को बंद रखना ही चाहिए, जिससे एनर्जी की बर्बादी नहीं होती है। बिजली की बचत के साथ-साथ एसी के कंप्रेसर और अन्य पार्ट्स पर दबाव भी कम पड़ता है।

फिल्टर साफ रखें
एसी के फिल्टर अगर ठीक से साफ नहीं है तो उससे एयरफ्लो रुकता है। इससे एसी को कूलिंग करने में ज्यादा बिजली की खपत करनी पड़ती है। हर 2 से 4 हफ्ते में फिल्टर साफ कर सकते हैं। वहीं जरूरत होने पर फिल्टर को बदला जा सकता है, जिससे एयरफ्लो सही रहता है। इससे बिजली की खपत कम होती है और एसी का मेंटेनेंस ठीक रहता है।
 
Latest and Breaking News on NDTV


अपने एसी की ड्यूराबिलिटी कैसे बढ़ाएं:

 
  • एसी का समय-समय पर किसी प्रोफेशनल के जरिए मेंटेनेंस निर्धारित करें।
  • एसी का ज्यादा उपयोग करने से बचें।
  • आउटडोर यूनिट की धूल और अन्य कारकों से सुरक्षा करें।
  • फिल्टर को मासिक तौर पर साफ करें।
  • एसी के लिए पावर के उतार चढ़ाव से बचने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर का उपयोग करें।

AC का तापमान कितने पर सेट करें?

AC के तापमान को 24 और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। यह रेंज कंप्रेसर से ज्यादा काम लिए बिना बेहतर कूलिंग प्रदान करती है। कम तापमान पर सेट करने से काफी ज्यादा बिजली की खपत होती है।

AC के साथ सीलिंग फैन के फायदे?

AC चालू होने पर अगर सीलिंग फैन चलाया जाता है तो ठंडी हवा पूरे कमरे में बराबर फैल जाती है। इससे ज्यादा तापमान रखने पर भी आप एसी से आराम पा सकते हैं। फैन बहुत कम बिजली की खपत करते हैं तो बिजली की भी बचत होगी।

एसी के फिल्टर साफ रखने से क्या होता है?

एसी के फिल्टर अगर ठीक से साफ नहीं है तो उससे एयरफ्लो रुकता है। इससे एसी को कूलिंग करने में ज्यादा बिजली की खपत करनी पड़ती है। हर 2 से 4 हफ्ते में फिल्टर साफ कर सकते हैं। वहीं जरूरत होने पर फिल्टर को बदला जा सकता है।

AC की ड्यूराबिलिटी कैसे बढ़ाएं?

एसी का समय-समय पर किसी प्रोफेशनल के जरिए मेंटेनेंस निर्धारित करें। एसी का ज्यादा उपयोग करने से बचें। आउटडोर यूनिट की धूल और अन्य कारकों से सुरक्षा करें। फिल्टर को मासिक तौर पर साफ करें।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, BIS की वेबसाइट पर लिस्टिंग
  2. एमेजॉन की सेल में प्रोजेक्टर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  3. Amazon की सेल में Canon, Epson और कई ब्रांड्स के प्रिंटर्स पर बेस्ट डील्स
  4. India vs Pakistan Asia Cup Final: केवल कुछ ही सीटें बाकी, यहां से ऑनलाइन करें टिकट बुक
  5. Amazon की सेल में 43 इंच के स्मार्ट TVs पर बड़ा डिस्काउंट
  6. OnePlus 15 में मिलेगा 165Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, होगी हाई-एंड गेमिंग!
  7. एमेजॉन की सेल में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स, Smart TVs पर भारी डिस्काउंट
  8. Samsung फ्री दे रहा है 44 हजार वाली Galaxy Watch 8 , यूजर्स को पैदल चलने पर मिलेगा बड़ा गिफ्ट
  9. iPhone 17 vs OnePlus 13 vs Samsung Galaxy S25 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. Amazon Sale 2025 में Sony, Zebronics, Mivi जैसे ब्रांड के होम थियेटर्स पर 81% तक डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »