गर्मी जैसे-जैसे कहर दिखाती है वैसे-वैसे एयर कंडीशनर पर निर्भरता बढ़ती जाती है। मगर एसी के अधिक उपयोग का एक नुकसान यह भी है कि उससे बिजली का बिल भी बहुत आता है। मिडिल क्लास के लिए बजट को बिगाड़े बिना एसी का उचित उपयोग, बिजली के बिल में कमी, एसी का मेंटेनेंस बहुत ज्यादा जरूरी है। एसी का सही से उपयोग सिर्फ कूलिंग करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पैसे बचाने, उसके लंबे समय तक उपयोग से लेकर एक स्वास्थ माहौल देने तक है। यहां हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिनके जरिए आप एयर कंडीशनर का अधिकतम लाभ उठा पाएंगे।
AC के उपयोग के साथ अपने बिजली बिल को कैसे करें कम
तापमान सेटिंगAC के तापमान को 24 और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। यह रेंज कंप्रेसर से ज्यादा काम लिए बिना बेहतर कूलिंग प्रदान करती है। कम तापमान पर सेट करने से काफी ज्यादा बिजली की खपत होती है, जिसके बचाव से आप बिजली का बिल बचा सकते हैं।
AC के साथ सीलिंग फैन का उपयोगAC चालू होने पर अगर सीलिंग फैन चलाया जाता है तो ठंडी हवा पूरे कमरे में बराबर फैल जाती है। इससे ज्यादा तापमान रखने पर भी आप एसी से आराम पा सकते हैं। फैन बहुत कम बिजली की खपत करते हैं तो बिजली की भी बचत होगी।
कमरे को पूरा लॉक रखेंजब भी किसी कमरे या हॉल में एसी चलाएं तो उसे पूरी तरह से लॉक रखने का प्रयास करें, क्योंकि ठंडी हवा अक्सर दरवाजों, खिड़कियों और दीवारों में छोटे-छोटे गैप से बाहर निकल सकती है। इसके लिए वेदर स्ट्रिपिंग, सीलेंट या पर्दे का उपोयग किया जा सकता है। इससे ठंडी हवा की बर्बादी किए बिना ही लंबे समय तक कूलिंग रहेगी।
जरूरत न होने पर AC बंद रखेंजब आपको जरूरत नहीं है या घर पर कोई नहीं है तो एसी को बंद रखना ही चाहिए, जिससे एनर्जी की बर्बादी नहीं होती है। बिजली की बचत के साथ-साथ एसी के कंप्रेसर और अन्य पार्ट्स पर दबाव भी कम पड़ता है।
फिल्टर साफ रखेंएसी के फिल्टर अगर ठीक से साफ नहीं है तो उससे एयरफ्लो रुकता है। इससे एसी को कूलिंग करने में ज्यादा बिजली की खपत करनी पड़ती है। हर 2 से 4 हफ्ते में फिल्टर साफ कर सकते हैं। वहीं जरूरत होने पर फिल्टर को बदला जा सकता है, जिससे एयरफ्लो सही रहता है। इससे बिजली की खपत कम होती है और एसी का मेंटेनेंस ठीक रहता है।
अपने एसी की ड्यूराबिलिटी कैसे बढ़ाएं:
- एसी का समय-समय पर किसी प्रोफेशनल के जरिए मेंटेनेंस निर्धारित करें।
- एसी का ज्यादा उपयोग करने से बचें।
- आउटडोर यूनिट की धूल और अन्य कारकों से सुरक्षा करें।
- फिल्टर को मासिक तौर पर साफ करें।
- एसी के लिए पावर के उतार चढ़ाव से बचने के लिए वोल्टेज स्टेबलाइजर का उपयोग करें।
AC का तापमान कितने पर सेट करें?
AC के तापमान को 24 और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखना चाहिए। यह रेंज कंप्रेसर से ज्यादा काम लिए बिना बेहतर कूलिंग प्रदान करती है। कम तापमान पर सेट करने से काफी ज्यादा बिजली की खपत होती है।
AC के साथ सीलिंग फैन के फायदे?
AC चालू होने पर अगर सीलिंग फैन चलाया जाता है तो ठंडी हवा पूरे कमरे में बराबर फैल जाती है। इससे ज्यादा तापमान रखने पर भी आप एसी से आराम पा सकते हैं। फैन बहुत कम बिजली की खपत करते हैं तो बिजली की भी बचत होगी।
एसी के फिल्टर साफ रखने से क्या होता है?
एसी के फिल्टर अगर ठीक से साफ नहीं है तो उससे एयरफ्लो रुकता है। इससे एसी को कूलिंग करने में ज्यादा बिजली की खपत करनी पड़ती है। हर 2 से 4 हफ्ते में फिल्टर साफ कर सकते हैं। वहीं जरूरत होने पर फिल्टर को बदला जा सकता है।
AC की ड्यूराबिलिटी कैसे बढ़ाएं?
एसी का समय-समय पर किसी प्रोफेशनल के जरिए मेंटेनेंस निर्धारित करें। एसी का ज्यादा उपयोग करने से बचें। आउटडोर यूनिट की धूल और अन्य कारकों से सुरक्षा करें। फिल्टर को मासिक तौर पर साफ करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।