Aadhaar Card की डिजिटल कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका जानें

क्या आपका Aadhaar Card गुम हो गया है? आपकी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए? लेकिन डिजिटल युग में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। और यही हमारा पहला सुझाव होगा। आप आधार की डिजिटल कॉपी (e-Aadhar Card) फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhaar Card की डिजिटल कॉपी ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका जानें

आधार कार्ड डिजिटल पाने का तरीका

विज्ञापन
क्या आपका Aadhaar Card गुम हो गया है? आपकी समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए? लेकिन डिजिटल युग में आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। और यही हमारा पहला सुझाव होगा। आप आधार की डिजिटल कॉपी (e-Aadhar Card) फिर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे ज़रूरी है आधार नंबर। संभव है कि आपके पास आधार नंबर ही ना हो। अगर आपके पास यह भी नहीं है तो इसे भी ऑनलाइन जाना जा सकता है। 12 अंकों वाला यह सरकारी आइडेंटिफिकेशन नंबर एक तरह से अनिवार्य है और एक तरह से नहीं भी। लेकिन यह ज्यादातर सरकारी कागजातों में पहचान पत्र के तौर पर काम आता है।

हाल के दिनों में कुछ सरकारी संस्थानों में तो इसे अनिवार्य भी कर दिया गया है। आधार कार्ड को भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है।

(यह भी पढ़ें: आधार कार्ड का स्टेटस पता करने का तरीका)

आधार कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी डिजिटल कॉपी भी उपलब्ध होती है जिसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसी सुविधा किसी और पहचान पत्र के साथ नहीं है। दूसरी खासियत यह है कि डिजिटल कॉपी भी ऑरिजनल कार्ड की तरह सभी जगह पर मान्य होता है। अगर आपने आधार कार्ड खो दिया है और आपको नई की जरूरत है, या फिर आपको डिजिटल कॉपी की चाहिए ताकि किसी भी ऑनलाइन फॉर्म के साथ इसे जमा किया जा सके। आपकी इन जरूरतों का समाधान है UIDAI की वेबसाइट पर।

आधार कार्ड बनवाना तो मुफ्त है ही और इसकी डिजिटल कॉपी निकालना भी। इसके आपको यह करना होगा।

(पढ़ें: Aadhaar नंबर को मोबाइल फोन से आईवीआर के ज़रिए ऐसे करें लिंक)

अपना UID आधार कार्ड नंबर जानें
आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने के लिए आपको UID नंबर या इनरॉलमेंट नंबर की जरूरत पड़ेगी। अगर आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी मिल चुकी है तो उसपर लिखे नंबर को किसी सुरक्षित स्थान पर लिखकर रख लें। अगर आपने आधार कार्ड खो दिया है तो इनरोलमेंट आईडी जानने के लिए इनरोलमेंट फॉर्म को तलाशें। अगर आपके पास इन सबमें कुछ भी नहीं है तो आपको सबसे पहले इसे तलाशना होगा। आपको यह करने की जरूरत है:

1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।

2. सुनिश्चित करें कि सक्रीन के टॉप पर बने ऑप्शन में से Aadhaar No (UID) को चुना गया है।

3. अपना पूरा नाम टाइप करें, जैसा कि आपके आधार कार्ड पर प्रिंटेड है।

4. इमेल आईडी या फोन नंबर में से एक को टाइप करें। ध्यान रहे कि ये डिटेल आपके आधार कार्ड के डिटेल से अलग ना हों।

5. इमेज में दिखने वाले कैरेक्टर्स को Enter the Security Code के ऊपर बने बॉक्स में टाइप करें।

6. OTP पाने के लिए क्लिक करें।

7. वन टाइम पासवर्ड आपके ईमेल आईडी या फिर फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा। Enter OTP बॉक्स में पासवर्ड डालें।

8. Verify OTP पर क्लिक करें।

9. अब आपका आधार नंबर एसएमएस या ईमेल के जरिए आपको मिल जाएगा।
 

(पढ़ें: Aadhaar ऑथेंटिकेशन की हिस्ट्री ऐसे जांचें)

आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड कैसे करें?

UID नंबर मिलने के बाद आप इसका इस्तेमाल अपने आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करने के लिए कर सकते हैं। इसका तरीका भी बेहद आसान है।

1. UIDAI की वेबसाइट पर e-Aadhaar पेज पर जाएं।

2. इसके बाद I have के बगल में Aadhaar सेलेक्ट करें।

3. अपना आधार नंबर एंटर करें। पूरा नाम और अपने घर का पिन कोड भी डालें।

4. Enter above Image Text बॉक्स में ऊपर दिख रहे टेक्स्ट को टाइप करें।

5. Get One Time Password पर क्लिक करें।

6. अगर आप पॉप-अप बॉक्स में कंफर्म पर क्लिक करते हैं तो यह वन-टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। आप चाहें तो Cancel पर क्लिक करके इसे अपने ईमेल पर भी मंगवा सकते हैं।

7. Enter OTP के बगल वाले बॉक्स में पासवर्ड डालें।

8. Validate & Download पर क्लिक करें।
 

अब आपका आधार कार्ड PDF फाइल के तौर पर डाउनलोड हो जाएगा। हालांकि यह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगा। इसका पासवर्ड आपके घर के पते का पिन कोड है। आप इस फाइल का प्रिंट आउट ले सकते हैं। यह पूरी तरह से मान्य आधार कार्ड है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  2. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  3. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  4. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  5. इस फोन में है कैमरा के साथ 'पंखा' भी! Honor Win का यूनीक डिजाइन लीक
  6. Xiaomi के स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड में आया Alipay फीचर! Apple के Tap To Pay को देगा टक्कर? जानें
  7. 32GB रैम, 240Hz डिस्प्ले के साथ Lenovo ने नया गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. WhatsApp में आया कमाल का अपडेट! मिस्ड कॉल मैसेज, नए Status Stickers और Web के लिए बहुत कुछ
  9. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
  10. 4 साल बाद स्मार्टफोन पर लौट आया BGMI और COD का सबसे तगड़ा राइवल गेम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »