Honor ने चीन में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Honor X70 लॉन्च कर दिया है। इसमें 6.79 इंच का 1.5K डिस्प्ले मिलता है और फोन Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है। बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियत है, क्योंकि Honor ने इसमें 8,300mAh की विशाल बैटरी दी है, जो आज के समय में कई टैबलेट्स में देखने को मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन ना सिर्फ वॉटरप्रूफ है, बल्कि IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन के साथ हाई-प्रेशर वॉटर और हॉट वाटर को भी हैंडल कर सकता है।
Honor X70 की शुरुआती कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) रखी गई है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। फोन को 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और टॉप-एंड 12GB + 512GB कॉन्फिगरेशन में भी पेश किया गया है, जिनकी कीमत क्रमश: CNY 1,599 (लगभग 19,000 रुपये), CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 24,000 रुपये) है। Honor X70 को चार कलर ऑप्शन - Bamboo Green, Moon Shadow White, Magic Night Black और Vermillion Red में पेश किया गया है। फिलहाल यह फोन सिर्फ चीन में
उपलब्ध है।
Honor X70 में Android 15-बेस्ड MagicOS 9.0 दिया गया है। इसका डिस्प्ले साइज 6.79 इंच है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन (1200x2640 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन पर Aluminosilicate ग्लास प्रोटेक्शन है और कंपनी के मुताबिक इसमें Oasis Eye Protection के साथ 3,840Hz PWM डिमिंग भी दी गई है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ता है। Honor X70 में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट दिया गया है।
इसमें पीछे की तरफ 50MP का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा है, जिसमें f/1.88 अपर्चर मिलता है। फ्रंट कैमरा 8MP का है, जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।
Honor X70 में 8,300mAh की Lithium-ion polymer बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके 512GB वर्जन में 80W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में Honor X70 में Bluetooth 5.2, Wi-Fi 6, NFC, USB Type-C, और लोकेशन सर्विसेज के लिए Beidou, GPS, AGPS, Glonass, Galileo, NavIC और QZSS सपोर्ट है। फोन का वजन करीब 193 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.96mm बताई गई है।
Honor X70 की कीमत कितनी है और कितने वेरिएंट्स में आता है?
Honor X70 की शुरुआती कीमत CNY 1,399 (लगभग 16,000 रुपये) है। यह 8GB+128GB से शुरू होकर 12GB+512GB तक चार स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है।
क्या Honor X70 इंटरनेशनल मार्केट में मिलेगा?
फिलहाल Honor X70 सिर्फ चीन में उपलब्ध है। इंटरनेशनल लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
Honor X70 में कौन-सा प्रोसेसर है और कितना RAM/Storage सपोर्ट करता है?
Honor X70 में Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट है, जो 8GB या 12GB RAM और 128GB से 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
Honor X70 की बैटरी और चार्जिंग स्पीड क्या है?
Honor X70 में 8,300mAh बैटरी दी गई है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 512GB वैरिएंट में 80W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी है।
क्या Honor X70 फोन वॉटरप्रूफ है?
कंपनी के मुताबिक, Honor X70 को IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन मिले हैं। यह हाई प्रेशर वॉटर, हॉट वॉटर और सॉल्टी वेदर को भी हैंडल कर सकता है।