हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने ALT मोबिलिटी के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। ALT मोबिलिटी भारत का पहला डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म है, जो लॉजिस्टिक मार्केट को अफोर्डेबल मंथली सब्सक्रिप्शन पर टू और थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) ऑफर करता है। कंपनी अपने EVs की फाइनेंसिंग, रोड टैक्स, इंश्योरेंस और सर्विस कॉस्ट भी कवर करती है। नई साझेदारी के तहत कंपनी साल 2023 तक 10 हजार Hero Nyx इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स को तैनात करेगी। वहीं, हीरो इलेक्ट्रिक का टारगेट साल 2025 तक अपनी 35% सेल्स को B2B सेगमेंट में बदलना है। कंपनी का कहना है कि उसका मकसद भारत में EV की ओर ज्यादा खिंचाव पैदा करना है।
हिन्दुस्तान टाइम्स के
मुताबिक, इस बारे में हीरो इलेक्ट्रिक के CEO सोहिंदर गिल ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा बिजनेसेज को उनके कंस्यूमर्स तक पहुंचने के लिए स्वच्छ समाधानों का चयन करते हुए देख रहे हैं। हीरो पूरे देश में मजबूत नेटवर्क के जरिए अपने B2B कस्टमर्स को सॉल्यूशन देने की कोशिश करती है। ALT मोबिलिटी के साथ सहयोग हमें लॉजिस्टिक्स मार्केट में कार्बन-फ्री मोबिलिटी को आगे बढ़़ाने में मदद करेगा। साथ ही ALT मोबिलिटी द्वारा दी जाने वाली लास्ट-माइल डिलीवरी की जरूरतों को पूरा करेगा।
वहीं, ALT मोबिलिटी के CEO देव अरोड़ा ने कहा कि Hero Nyx इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स पर भरोसा करने के लिए हमने ग्राउंड पर कई टेस्ट किए हैं और हीरो इलेक्ट्रिक टीम के साथ कई महीने बिताए हैं। हमने अपनी फ्लीट में इंटेलिजेंट सेंसर और टेक्नॉलजी प्लेटफॉर्म को जोड़ा है।
हीरो इलेक्ट्रिक अपने बिजनेस को लेकर कितनी संवेदनशील है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हीरो इलेक्ट्रिक और हीरो मोटोकॉर्प अदालत में मुकदमा लड़ रही हैं। दोनों ब्रैंड्स के बीच यह लड़ाई इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेसेज के लिए हीरो ब्रैंड के इस्तेमाल को लेकर हो रही है।
विजय मुंजाल और उनके बेटे नवीन मुंजाल देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टूवीलर कंपनी ‘हीरो इलेक्ट्रिक' के मालिक हैं। कंपनी 15 साल से ज्यादा वक्त से EV बिजनेस में है। बताया जाता है कि हीरो इलेक्ट्रिक के मालिकों ने ‘हीरो मोटोकॉर्प' के प्रमोटर और चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। यह अदालती लड़ाई हीरो ब्रैंड के इस्तेमाल को लेकर है, क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प भी अपनी अपकमिंग EV रेंज के लिए हीरो ब्रैंड नाम का इस्तेमाल करने की योजना बना रही है।