आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर इन बातों का रखें ख़ास ख्याल

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 10 मार्च 2017 17:08 IST
ख़ास बातें
  • आधार कार्ड आज की तारीख में प्राथमिक पहचान पत्र है
  • बायोमैट्रिक आधारित व्यवस्था अब हर दूसरे स्कीम के लिए अनिवार्य है
  • ऐसे में असामाजिक तत्वों के आपके डेटा पर है नज़र
आज की तारीख में आधार कार्ड को सरकारी और कई प्राइवेट संस्थानों में पहचान पत्र के तौर प्राथमिकता मिलती है। रिलायंस जियो को ही ले लीजिए। इस कंपनी ने उन लोगों को ही सिम कार्ड दिया जिनके पास आधार कार्ड था।

यूआईडी या आधार कार्ड को सबसे पहले मनरेगा, घरेलू एलपीडी सिलेंडर जैसे डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के लिए लाया गया था। जुलाई 2014 के बाद से इस बायोमैट्रिक आधारित व्यवस्था को हर दूसरे स्कीम के लिए अनिवार्य किया जा रहा है। इसका इस्तेमाल अब पासपोर्ट, वोटर आईडी, राशन कार्ड जैसे सेवाओं के लिए भी किया जा रहा है। ऐसे में हर शख्स के पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है।

दूसरी तरफ, हाल ही में मीडिया में आधार डेटा में सेंध, बायोमैट्रिक्स डेटा के दुरुपयोग और निजी जानकारी में सेंध की ख़बरें आई थीं। हालांकि, यूआईडीएआई ने कहा है कि उसने इन रिपोर्ट्स को ध्यान से देखा है और वह जोर देकर कहना चाहती है कि आधार के यूआईडीएआई डेटाबेस में कोई सेंध नहीं लगी है और यूआईडीएआई के पास लोगों का व्यक्तिगत डेटा बिल्कुल सुरक्षित है। अच्छी बात है कि सरकार ने खबरें आने के बाद तुरंत ही स्थिति स्पष्ट करते हुए आम नागरिकों को भरोसा दिया है। लेकिन आगे का क्या? अब जब आधार पेमेंट्स जैसी व्यवस्था आम होने वाली है। उस दौरान हमारे बायोमैट्रिक्स डेटा पर असामाजिक तत्वों की नज़र रहेगी। ऐसे में आपको भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।

आधार बायोमैट्रिक डेटा को ऑनलाइन करें लॉक
कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लोगों ने आधार बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कई दिनों से अपना आधार कार्ड इस्तेमाल भी नहीं किया है, लेकिन उन्हें यूआईडीएआई से ईमेल आया है कि उनके डेटा को बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के ज़रिए एक्सेस किया गया है। आप इस परिस्थिति से बच सकते हैं अगर आप यूआईडीएआई सर्वर पर जाकर बायोमैट्रिक इंफॉर्मेशन लॉक कर दें। आप इसे इस्तेमाल में लाने से पहले अनलॉक भी कर सकते हैं। आपको यह करना होगा
Advertisement

(पढ़ें: आधार कार्ड का स्टेटस पता करने का तरीका)

आधार से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें
Advertisement
यह बात हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी सरकारी संस्थान या बैंक कभी भी आपसे आधार नंबर जैसी गोपनीय और निज़ी जानकारी की सूचना फोन या ईमेल के जरिए नहीं पूछता है। अगर कोई ऐसा फोन या ईमेल मिले तो कभी भी अपने आधार के बारे जानकारी सार्वजनिक ना करें।

(पढ़ें: आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने का तरीका)
Advertisement

आधार की फोटो कॉपी देने से बचें
अगर आप पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं तो किसी भी शख्स को आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने से बचें। संभव है कि उसका इस्तेमाल किसी गलत काम के लिए कर लिया जाए। बेहतर होगा कि आप फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर कर दें और इसके अलावा यह भी ज़रूर लिख दें कि उस फोटो कॉपी किस काम के हेतू दी गई है।
Advertisement

बायोमैट्रिक्स डेटा का इस्तेमाल सोच समझ कर
संभव है कि रिलायंस जियो सिम खरीदते वक्त आपने अपने अंगूठे का निशान एक स्कैनर के साथ साझा किया होगा। आने वाले समय में और भी जगहों पर आधार कार्ड पर आधारित व्यवस्था में ऐसे ही फिंगरप्रिंट स्कैन की व्यवस्था होगी। अगर आप किसी स्कैनर को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं तो हमारा सुझाव होगा कि आप अंगूठे का निशान नहीं दें।

अगर खो जाए आधार कार्ड
सबसे पहले पास के पुलिस थाने जाकर प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराएं। बता दें कि आधार कार्ड एक बार ही बनता है। अगर यह खो भी जाए तो आपको फिर से आवेदन देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आप यूआईएडीआई की वेबसाइट पर जाकर नया आधार कार्ड पा सकते हैं। या फिर से किसी आधार सेंटर पर जाकर नया डुप्लिकेट कार्ड बनवा सकते हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , UIDAI, Aadhaar ID, Aadhaar Card, Aadhaar Number

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  2. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  2. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  3. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  4. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  5. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  6. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  7. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  8. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  9. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  10. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.