Happy Diwali 2024: साल का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली नजदीक आ रहा है, जिसे पूरे भारत समेत दुनिया के कई देशों में सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार थोड़ी कंफ्यूजन है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या 1 नवंबर को मनाई जाएगी। चलो अब ये रही बात किस दिन दिवाली सेलिब्रेट करेंगे, लेकिन आप सोच रहे हैं कि अपने दोस्तों या करीबियों को शुभकामनाएं कैसे दी जाएं तो इसका भी हल हमारे पास है। इंटरनेट के इस दौर में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है और दिवाली की बधाई भी आप ऑनलाइन ही भेज सकते हैं। अब मायने यह रखता है कि आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को दिवाली की शुभकामनाएं किस खास अंदाज में देते हैं।
आज के समय में वॉट्सऐप, फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं दी जाती हैं, क्योंकि ये ऑनलाइन एक दूसरे से बात करने के कुछ लोकप्रिय तरीकों में से एक हैं। अब आप एक सामान्य मैसेज लिखकर बधाई देंगे तो आपका इंप्रेशन कुछ खास नहीं पड़ेगा। वहीं आप स्पेशल मैसेज या GIF के जरिए दिवाली की बधाईं देते हैं तो सामने वाले को भी ज्यादा अच्छा लगेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Whatsapp पर कैसे दें शुभकामनाएं
अगर आप वॉट्सऐप के जरिए दिवाली की बधाई देना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने फोन में वॉट्सऐप खोलना है।
उसके बाद आपको उस व्यक्ति की चैट पर जाना है, जिसे आप शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं।
फिर आपको टाइप के ऑप्शन पर जाकर दाईं ओर क्लिक करना है, जहां आप GIF या खुद से क्रिएट करके स्टिकर्स भेज सकते हैं।
अगर आपको Happy Diwali का GIF भेजना है तो आप उसमें Diwali, Happy Diwali टाइप करके GIF सर्च कर सकते हैं।
आप अपनी पसंद का GIF सर्च करने के बाद, उसके साथ कुछ मैसेज या सिर्फ GIF भी सेंड कर सकते हैं।
Instagram पर कैसे दें दिवाली की शुभकामनाएं
अगर आप इंस्टाग्राम पर दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको फोन में इंस्टाग्राम खोलना है।
उसके बाद उस व्यक्ति की चैट में जाना है, जिसे विश करना चाहते हैं।
फिर आपको चैट में जाकर + ऑप्शन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको GIF और स्टिकर्स का ऑप्शन मिलेगा।
अपनी अपनी पसंद का स्टिकर या GIF दिवाली की शुभकामनाओं के तौर पर भेज सकते हैं।
Facebook Messenger पर ऐसे करें विश
आप किसी करीबी या मित्र को Facebook Messenger पर विश करना चाहते हैं, तो सबसे पहले फोन में मैसेंजर ओपन करना है।
फिर उस व्यक्ति की चैट पर जाना है और टाइप के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
वहां आपको दाईं ओर इमोजी नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आपको GIF, Avatar और Stickers का ऑप्शन मिलेगा।
आप Happy Diwali के हिसाब से GIF, Avatar और Stickers सर्च कर सकते हैं और अपने मित्रों को शुभकामनाओं के साथ भेज सकते हैं।