सरकार ला रही ई-पासपोर्ट, सिर्फ 7 दिनों में मिलेगा

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने गुरुवार को कहा कि सरकार 2022-23 की शुरुआत से नागरिकों को ई-पासपोर्ट जारी करने की प्लान कर रही है।

सरकार ला रही ई-पासपोर्ट, सिर्फ 7 दिनों में मिलेगा

सरकार 2022-23 की शुरुआत से ई-पासपोर्ट जारी करने का प्लान कर रही है।

ख़ास बातें
  • सरकार 2022-23 की शुरुआत से को ई-पासपोर्ट जारी करने की प्लान कर रही है।
  • ई-पासपोर्ट एक कंबाइंड पेपर और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट होगा।
  • NIC को ई-पासपोर्ट जारी करने को लेकर टेक्निकल जिम्मेदारी सौंपी है।
विज्ञापन
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में इजाफा हो रहा है वैसे-वैसे आम इंसान का जीवन आसान होता जा रहा है। अब इसी दिशा में लोगों को अधिक सहूलियत प्रदान करने के लिए सामान्य पासपोर्ट की जगह ई-पासपोर्ट आने वाला है। फिलहाल आपको यह जानकार शायद यकीन न हो, लेकिन यह सच होने वाला है। केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने गुरुवार को कहा कि सरकार 2022-23 की शुरुआत से नागरिकों को ई-पासपोर्ट जारी करने का प्लान कर रही है। मुरलीधरन का जवाब राज्यसभा में कैलेंडर वर्ष 2022 में ई-पासपोर्ट जारी करने के सरकार के प्लान और उसकी जानकारी पर एक सवाल के उत्तर में आया। आइए ई-पासपोर्ट के बारे में जानते हैं।
 

कैसा होगा ई-पासपोर्ट


पीटीआई के अनुसार, MoS ने बताया कि ई-पासपोर्ट एक कंबाइंड पेपर और इलेक्ट्रॉनिक पासपोर्ट होगा, जिसमें एक एम्बेडेड रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) चिप और एंटीना बैक कवर में एक इनले के तौर पर एम्बेडेड होगा।
मुरलीधरन ने कहा कि 'पासपोर्ट की जरूरी जानकारी उसके डाटा पेज पर प्रिंट होने के साथ-साथ चिप में भी स्टोर होगी। डॉक्यूमेंट और चिप की खासियतें इंटरनेशनल सिविल ऑर्गेनाइजेशन (ICAO) डॉक्यूमेंट 9303 में बताई गई हैं।' सरकार के मुताबिक, इसे 15-20 दिन के मुकाबले सिर्फ 7 दिनों में जारी किया जा सकेगा।


यहां होगा ई-पासपोर्ट का निर्माण


मुरलीधरन ने आगे कहा कि विदेश मंत्रालय ने नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) को ई-पासपोर्ट जारी करने को लेकर टेक्निकल जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि 'ई-पासपोर्ट को इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, नासिक द्वारा तैयार किया जाएगा। प्रेस ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ 4.5 करोड़ ICAO-कंप्लाइंट इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की खरीद के लिए आशय पत्र जारी किए हैं।'

ई-पासपोर्ट के सैंपल की हो रही टेस्टिंग


MoS ने राज्‍यसभा को सूचित किया कि वर्तमान में ई-पासपोर्ट के सैंपल की टेस्टिंग हो रही है। फुल स्केल पर मैन्युफैक्चरिंग और वितरण टेक्निकल इको-सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर के पूरा होने के साथ शुरू होगा।


Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , V Muraleedharan, MoS
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Vodafone Idea ने फैमिली प्लान किया अपडेट, 299 रुपये में ऐड कर पाएंगे मेंबर्स
  2. OnePlus 15 में होगी 7000mAh से बड़ी बैटरी, 100W चार्जिंग, फ्लैट स्क्रीन और यह धांसू प्रोसेसर! जानें डिटेल
  3. रेट्रो लुक और डिजिटल फीचर्स के साथ Fujifilm X half कॉम्पैक्ट डिजिटल कैमरा हुआ पेश
  4. AI से बने कंटेंट की चुटकी में होगी पहचान! Google लाई SynthID Detector AI टूल, ऐसे करता है काम
  5. OnePlus Ace 5 Ultra, Ace 5 Racing Edition के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, मीडियाटेक प्रोसेसर, 50MP कैमरा से होंगे लैस
  6. 3 मेगापिक्सल सेंसर और AI फीचर्स वाला Xiaomi Smart Camera C100 लॉन्च से पहले यहां आया नजर
  7. Tecno Megabook S16 लैपटॉप 16 इंच बड़ी स्क्रीन, Intel i9 चिप, ढेरों AI फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें डिटेल
  8. 50MP कैमरा, 12GB RAM और 4900mAh बैटरी वाला Samsung स्मार्टफोन मिल रहा 9000 रुपये सस्ती कीमत में
  9. 92, 100 और 120 इंच डिस्प्ले वाले स्मार्ट TV लॉन्च, जानें कीमत
  10. OnePlus Pad 3 टैबलेट Snapdragon 8 Elite चिप के साथ 5 जून को होगा लॉन्च, जानें डिटेल
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »