• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • GoPro लाई धांसू एक्शन कैमरा, AI गिम्बल! 8K वीडियो, लम्बी बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत

GoPro लाई धांसू एक्शन कैमरा, AI गिम्बल! 8K वीडियो, लम्बी बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत

GoPro Lit Hero एक्शन कैमरा मात्र 93 ग्राम वजन का है।

GoPro लाई धांसू एक्शन कैमरा, AI गिम्बल! 8K वीडियो, लम्बी बैटरी जैसे फीचर्स, जानें कीमत

Photo Credit: Amazon

GoPro Max 2 में कंपनी ने 360 डिग्री 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया है।

ख़ास बातें
  • GoPro Max 2 में कंपनी ने 360 डिग्री 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया है।
  • इसमें वायरलेस ब्लूटूथ है और बिल्ट-इन जीपीएस का सपोर्ट दिया गया है।
  • GoPro Lit Hero एक्शन कैमरा कंपनी का लाइट-वेट कैमरा है
विज्ञापन

GoPro की ओर से भारत में तीन नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में नया GoPro MAX2 8K 360 कैमरा जोड़ा है जो धांसू फीचर्स के साथ आता है। इसके साथ ही गोप्रो ने LIT HERO एक्शन कैमरा भी लॉन्च किया है। तीसरा प्रोडक्ट Fluid Pro AI गिम्बल है जो आकर्षक फीचर्स से लैस किया गया है। GoPro MAX2 एक ऐसा कैमरा है जो 8K तक वीडियो शूट कर सकता है और 360 डिग्री रिकॉर्डिंग कर सकता है। GoPro Lit Hero एक्शन कैमरा की बात करें तो यह कंपनी का लाइट वेट कैमरा है जो 93 ग्राम का है। यह 4K रिजॉल्यूशन में वीडियो शूट कर सकता है और 60fps पर रिकॉर्डिंग करता है। यह 2X स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आता है। इसके साथ ही प्रो AI गिम्बल भी मार्केट में उतारा गया है। आइए जानते हैं तीनों ही प्रोडक्ट्स के फीचर्स व कीमत के बारे में विस्तार से। 

GoPro Max 2, Lit Hero, Fluid Pro AI Price in India

GoPro Max 2 कैमरा की कीमत भारत में Rs 57,000 रखी गई है। कंपनी ने इसके साथ इंट्रोडक्ट्री ऑफर दिया है जिसके तहत 64 जीबी एसडी कार्ड कैमरा को 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। GoPro Lit Hero की बात करें तो यह कैमरा Rs. 28,500 में खरीदा जा सकता है। वहीं, Fluid Pro AI गिम्बल को 23,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 

ऊपर बताया गया GoPro Max 2 इस वक्त खरीद के लिए उपलब्ध है। GoPro Lit Hero को दिसंबर की शुरुआत से खरीदा जा सकता है जबकि गिम्बल को जनवरी 2026 की शुरुआत से खरीदा जा सकेगा। ये सभी प्रोडक्ट्स Amazon, Flipkart, Croma, Reliance Digital जैसे आउटलेट्स से खरीदे जा सकेंगे। 

GoPro Max 2 Specifications

GoPro Max 2 में कंपनी ने 360 डिग्री 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर दिया है। दावा है कि यह 1 बिलियन से ज्यादा कलर्स कैप्चर कर सकता है। वीडियो के अलावा इसमें 29 मेगापिक्सल पर 360 डिग्री फोटोग्राफी भी की जा सकती है। कैमरा में 6 माइक्रोफोन लगे हैं जिसके लिए कंपनी का दावा है कि यह 360 डिग्री ट्रू-टू-लाइफ ऑडियो अनुभव दे सकता है। इसमें वायरलेस ब्लूटूथ है और बिल्ट-इन जीपीएस का सपोर्ट दिया गया है। 

बैटरी की बात करें तो यह प्रोडक्ट 1960mAh बैटरी के साथ आता है। इसे कोल्ड वैदर एंड्यूरो बैटरी के तौर पर प्रोमोट किया गया है। दावा है कि यह कठिन मौसम परिस्थितियों में टिका रह सकता है। इसमें AI के साथ इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर है जो 360 डिग्री वीडियो एडिट करने में सक्षम है। 

GoPro Lit Hero Action Camera Specifications

GoPro Lit Hero एक्शन कैमरा कंपनी का लाइटवेट कैमरा है जो मात्र 93 ग्राम का है। इसमें 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह 60fps पर रिकॉर्डिंग कर सकता है और 2X स्लो मोशन वीडियो कैप्चर कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि 5 मीटर तक पानी में जाने पर भी यह खराब नहीं होता है। यह फोटोग्राफी भी कर सकता है जिसके लिए 12 मेगापिक्सल इमेज सपोर्ट दिया गया है। बैटरी के लिए कहा गया है कि GoPro Lit Hero कैमरा 4K में 100 मिनट तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। 

Fluid Pro AI Gimbal Specifications

GoPro Fluid Pro AI गिम्बल कंपनी ने पेश किया है। यह एक 3-एक्सिस गिम्बल है जिसमें AI के माध्यम से सब्जेक्ट ट्रैकिंग हो सकती है। कंपनी ने कहा है कि यह 400 ग्राम तक के डिवाइसेज को होल्ड कर सकता है। जरूरत के अनुसार माउंट बदले जा सकते हैं। इसमें 18 घंटे तक की बैटरी होने की बात कही गई है। इसके अलावा इसमें ऐसा फीचर दिया गया है जिससे इस पर लगी डिवाइसेज को भी चार्ज किया जा सकता है। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus के CEO के लिए ताइवान ने जारी किया अरेस्ट वॉरंट, जानें क्या है मामला....
  2. भारत में 10,000mAh की बैटरी के साथ नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है Realme, BIS पर हुई लिस्टिंग
  3. भारत में मौजूदगी बढ़ाएगी Tesla, बेंगलुरु में खुलेगा कंपनी का तीसरा शोरूम
  4. iQOO Z11 Turbo में होगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 15 जनवरी को लॉन्च
  5. CMF Headphone Pro हुआ भारत में लॉन्च: Rs 8 हजार से कम में Hi-Res ऑडियो, 100 घंटे की बैटरी और ANC भी!
  6. आपको 10 मिनट में नहीं मिलेगी सामान की डिलीवरी, सरकार ने Blinkit, Zomato को दी टाइम लिमिट हटाने की हिदायत 
  7. Poco M8 5G की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  8. 2026 Tata Punch फेसलिफ्ट हुई लॉन्च: टेक अपग्रेड्स, डिजाइन अपडेट्स और नया इंजन ऑप्शन, कीमत 5.59 लाख से शुरू
  9. Samsung Galaxy A07 5G हुआ लॉन्च: जानें 6000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले वाले बजट सैमसंग फोन की कीमत
  10. Flipkart Republic Day Sale 2026: 17 जनवरी को शुरू होगी बड़ी सेल! अर्ली डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स तक, जानें सब कुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »