Google की Gmail सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर सावधान हो जाएं! कंपनी अगले महीने लाखों Gmail अकाउंट डिलीट (Gmail Accounts Delete) कर सकती है। Google ने जानकारी दी है कि अगले महीने वह लाखों जी-मेल अकाउंट्स को डिलीट कर सकती है। यह एक खास प्रकिया का हिस्सा होगा जिसके तहत ये अकाउंट डिलीट किए जाएंगे। तो क्या आपका अकाउंट भी इनमें से एक है? आइए डिटेल में बताते हैं कि गूगल लाखों जीमेल अकाउंट क्यों डिलीट करने जा रही है, और किन यूजर्स के अकाउंट डिलीट किए जाने का फैसला किया गया है।
Google अगले महीने, यानी दिसंबर 2023 में लाखों
Gmail अकाउंट्स
डिलीट करने की बात कह रही है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है। इसमें वे अकाउंट्स शामिल होंगे जो लंबे समय से लॉगिन नहीं किए गए हैं, या फिर इस्तेमाल नहीं किए जा रहे हैं। कंपनी ने 2 साल तक निष्क्रिय पड़े अकाउंट्स को डिलीट करने की बात कही है। Google के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के वाइस प्रसिडेंट रुथ क्रिचेली (Ruth Kricheli) ने
ब्लॉग पोस्ट में इसका जिक्र किया है।
तो Google क्यों इन अकाउंट्स को डीएक्टिवेट करने जा रही है? दरअसल कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह इन बंद पड़े अकाउंट्स से संबंधित रिस्क से बचने के लिए इनको डीएक्टिवेट करने जा रही है। रिस्क इसलिए क्योंकि गूगल के मुताबिक, जो अकाउंट यूजर भूल चुका है, या इस्तेमाल करना बंद कर चुका है, उनमें पुराने और आसानी से क्रैक किए जाने वाले पासवर्ड हो सकते हैं, साथ ही इनमें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेटअप भी नहीं होने की संभावना ज्यादा होती है, और ऐसे अकाउंट्स पर बहुत कम सिक्योरिटी चेक लॉक हो सकता है। इसलिए इनका हैकर्स द्वारा दुरूपयोग भी किया जा सकता है।
कंपनी ने कहा है कि वह इनेक्टिविटी पॉलिसी को अपडेट करने जा रही है। जिसके तहत अगर किसी जीमेल अकाउंट को 2 या उससे ज्यादा सालों से लॉगिन नहीं किया गया है तो उसे डीएक्टिवेट किया जा सकता है। साथ ही अकाउंट से संबंधित कंटेंट भी डिलीट किया जाएगा जिसमें गूगल वर्कस्पेस का कंटेंट जिसमें Gmail, Docs, Drive, Meet, Calendar शामिल हैं, के साथ साथ Google Photos का कंटेंट भी शामिल होगा। हालांकि इसमें किसी संस्था के अकाउंट्स शामिल नहीं होंगे जैसे कोई स्कूल या बिजनेस वगैरह।
गूगल ने कहा है कि यूजर को 2 साल में एक बार अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन जरूर करना चाहिए ताकि अकाउंट का स्टेटस एक्टिव रहे। साथ ही ये भी कहा है कि अगर यूजर ने हाल ही में अपने जीमेल अकाउंट को किसी अन्य सर्विस में लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल किया है तो ऐसी स्थिति में भी अकाउंट को डिलीट नहीं किया जाएगा। YouTube वीडियो से संबंधित अकाउंट्स को भी डिलीट करने के बारे में गूगल ने पुष्टि नहीं की है।