Google ने इस महीने के आखिर में मेड बाय गूगल इवेंट से पहले Google TV Streamer 4K लॉन्च किया है। यह नया डिवाइस क्रॉमकास्ट से ज्यादा फास्ट और प्रीमियम वर्जन है। स्लीक Google TV Streamer गूगल होम और मैटर डिवाइसेज के लिए स्मार्ट होम हब के तौर पर डबल काम करता है। पिछले मॉडल से अलग इसे स्मार्ट होम एप्लायंसेज के साथ कनेक्टिविटी में सुधार के साथ टीवी से कनेक्ट होने के लिए डिजाइन किया गया है।
Google TV Streamer 4K Price
Google TV Streamer 4K की कीमत
USD 99.99 (लगभग 8,390 रुपये) है। यह दो कलर ऑप्शन हैजल और पोर्सिलेन में उपलब्ध है। यह 6 अगस्त, 2024 से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 24 सितंबर, 2024 को Google स्टोर और अन्य रिटेल स्टोर के जरिए उपलब्ध होगा।
Google TV Streamer 4K Specifications
Google TV Streamer 4K में 4K HDR, 60 FPS रेजोल्यूशन है। इसमें वीडियो डॉल्बी विजन, HDR10, HDR10+, HLG का सपोर्ट करती है। ऑडियो डॉल्बी डिजिटल, डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एट्मस का सपोर्ट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 6.4, चौड़ाई 3.0, मोटाई 1.0 और वजन 161 ग्राम है।
Google TV Streamer एंड्रॉइड टीवी ओएस पर चलता है, जिसमें 800+ फ्री लाइव टीवी चैनल के साथ-साथ यूट्यूब टीवी, नेटफ्लिक्स, डिजनी + और एप्पल टीवी जैसे ऐप्स से 7 लाख से ज्यादा फिल्मों और शो तक एक्सेस मिलता है। Google AI सभी सब्सक्रिप्शन में पर्सनलाइज कंटेंट सजेशन को क्यूरेट करता है, जबकि Gemini टेक्नोलॉजी डिटेल समरी, रिव्यूज और सीजन ब्रेकडाउन प्रदान करती है।
डिवाइस में 4GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है। यह 22% तेज प्रोसेसर बेहतर नेविगेशन और क्विक ऐप स्विचिंग प्रदान करता है। यह सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के साथ 4K HDR का सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, HDMI 2.1, ब्लूटूथ v5.1 और एक ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं।