गूगल ज्लद ही अब सर्च रिजल्ट में गानों के लिरिक्स दिखाना शुरू कर देगा। दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने इस सुविधा के लिए दुनिया की सबसे बड़ी लिरिक लाइसेंसिंग सर्विस के साथ कई साल के लिए डील की है। टोरंटो की लिरिकफाइंड कंपनी ने सोमवार को ऐलान किया कि गूगल के साथ हुई एक डील के तहत अब कंपनी गूगल सर्च रिजल्ट और गूगल प्ले म्यूज़िक ऐप में 4,000 से ज्यादा पब्लिशर से लिरिक पेश करेगी।
इस साझेदारी की घोषणा करते हुए लिरिकफाइंड के सीईओ ने कहा, ''हम खुश हैं कि गूगल की सर्विस पर उपलब्ध गानों के बोल अब ज्यादा संख्या के साथ बेहतर क्वालिटी में होंगे। हम गूगल के साथ एक बड़े यूज़रबेस के लिए ज्यादा तेज और आसानी से लिरिक्स उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं।''
बिलबोर्ड के मुताबिक, इस साझेदारी के बाद म्यूज़िक पब्लिशर और गीतकारों को रेवेन्यू के नए स्रोत मिलेंगे। इस पार्टनरशिप के तहत, गूगल ने सोमवार से अमेरिका में सर्च रिजल्ट में लिरिक्स दिखाना शुरु कर दिए और जल्द ही दूसरे बाजारों में भी इस फीचर को जारी कर दिया जाएगा।
लिरिकफाइंड ने एक
ब्लॉग पोस्ट में कहा, ''सभी प्लटफॉर्म के लिए कानूनी और वैश्विक लिरिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के पीछे लिरिकफाइंड की बड़ी हिस्सेदारी रही है। अब गूगल के साथ हुई साझेदारी से इस मिशन को मजबूत करने में और मदद मिलेगी। लिरिकफाइंड गीतकारों और गानों का अधिकार रखने वालों के लिए नई रॉयल्टी जमा करने का काम करती है।''
इस साझेदारी का मतलब है कि अब यूज़र को किसी गाने के बोल के लिए थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और सर्च रिजल्ट से भी गानों के बोल जान पाएंगे।
बिलबोर्ड की रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि, ''यह एक महत्वपूर्ण रेवेन्यू सिस्टम के तौर पर काम करेगा। मैं इसकी कीमत के बारे में तो नहीं बता सकता, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस साझेदारी से पब्लिशर और गीतकारों के लिए कई मिलियन डॉलर की आय होगी। रॉयल्टी इस बात पर निर्भर करती है कि गाने के बोल को कितनी बार देखा गया है। जितनी ज्यादा बार लिरिक्स को देखा गया है, उतने ही ज्यादा पैसे पब्लिशर को मिलते हैं।''