Google ने Google Photos में कई AI बेस्ड फोटो एडिटिंग फीचर्स को शामिल किया है जो कि शुरुआत में चुनिंदा Pixel और Galaxy डिवाइसेज पर ही काम करते थे। हालांकि, अप्रैल में कंपनी ने घोषणा की थी कि वह सभी गूगल फोटो यूजर्स के लिए AI बेस्ड एडिटिंग टूल उपलब्ध कराएगी। Google ने यह सुनिश्चित किया है कि AI टूल सभी डिवाइसेज पर ठीक से काम करें।
Google Photos के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर सेलेना शांग ने कहा कि "यह काफी खुशी की बात है कि इतने सारे लोग इन टूल का इस्तेमाल कर पाएंगे।" हाल ही में आए एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने यह भी बताया कि मैजिक एडिटर, मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर और अन्य टूल का अधिकतम लाभ कैसे उठाया जा सकता है।
Magic Editor के इरेज टूल और मैजिक इरेजर कैसे करें इस्तेमाल
Google के Magic Editor कई फीचर्स के साथ आता है, उनमें से एक जेनरेटिव AI-पावर्ड इरेज टूल है। कंपनी के अनुसार, मैजिक एडिटर का इरेज फीचर और मैजिक इरेजर दोनों किसी फोटो से गैरजरूरी चीज को हटाने में मदद कर सकते हैं। हालांकि, प्रत्येक फीचर अलग-अलग तरीके से काम करता है।
सेलेना का कहना है कि "मैजिक इरेजर फोटो के छोटे हिस्सों पर तेजी से सुधार के लिए सबसे अच्छा काम करता है।" उनके अनुसार, मैजिक इरेजर लैंडस्केप शॉट्स के बैकग्राउंड में लोगों या चीजों को हटाने के लिए बेहतर काम कर सकता है। अगर फोटो में ज्यादा जटिल फोरग्राउंड चीजें हैं या ऐसा सामान है जो सामान्य तौर पर फोटो का एक बड़ा हिस्सा घेरते हैं तो उन्हें हटाने के लिए मैजिक एडिटर का जेनरेटिव एआई स्पेस को भरने में ज्यादा बेहतर होने जा रहा है। यह ज्यादा कठिन चीजों को हटाने के साथ बेहतर रिजल्ट प्रदान करेगा।
मैजिक एडिटर का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स 3 अलग-अलग तरीकों से किसी ऑब्जेक्ट का चयन कर सकते हैं, जिसमें टैप करना, ब्रश करना या सर्कल करना शामिल है। कंपनी के अनुसार, कुछ खास प्रकार के चयन के लिए कुछ तरीके सबसे अच्छा काम करते हैं। क्लियर बाउंड्री वाले ऑब्जेक्ट जैसे फोरग्राउंड में पानी की बोतल को हटाना आसान होता है। हालांकि, कम क्लियर ऐजेस वाली चीजें जैसे कि पेड़ और पत्तियों को सर्कल या ब्रश करके हटा सकते हैं। यूजर्स बेहतर तरीके से क्लियर करने के लिए जूम इन भी कर सकते हैं।
इसमें एक स्ट्रैंग्थ स्लाइडर भी है जो यूजर्स को एडिटिंग को तेजी से एडजेस्ट करने की सुविधा देता है। बेहतर रिजल्ट के लिए यूजर्स हमेशा इसके साथ खेल सकते हैं। सेलेना का कहना है कि "पोर्ट्रेट लाइट लगाने के बाद, मैं स्ट्रैंग्थ का इस्तेमाल करूंगी क्योंकि कभी-कभी मैं चाहती हूं कि इफेक्ट थोड़ा और कम हो।" यह फोटो अनब्लर के लिए भी बेहतर है, जहां AI सब्जेक्ट को ज्यादा बेहतर बना देगा।