Google Maps से नंबर ढूंढकर लगाते हैं कॉल? अलर्ट हो जाएं, इस शख्‍स के साथ हुई धोखाधड़ी!

Google Maps : शमुली एवर्स (Shmuli Evers) नाम के यूजर ने कई सारे ट्विटर पोस्‍ट में अपने साथ हुए वाकये को बताया है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 23 जुलाई 2023 09:46 IST
ख़ास बातें
  • फ्लाइट का टिकट रीशेड्यूल करा रहा शख्‍स आया धोखेबाजों की चपेट में
  • गूूगल मैप्‍स से निकाला था एयरलाइन का हॉइलाइन नंबर
  • साइबर धोखेबाजों ने उस नंबर को अपने नंबर से बदल दिया था

गूगल मैप्‍स से नंबर निकालकर फ्लाइट का टिकट रीशेड्यूल करा रहा शख्‍स ‘चपत’ लगने से बाल-बाल बच गया।

हर छोटे-बड़े काम के लिए आजकल लोग गूगल (Google) पर निर्भर हैं। इस सर्च इंजन पर कोई भी अड्रेस, उसका मैप और फोन नंबर तक झट से मिल जाता है। ऐसे ही एक नंबर के जरिए अपनी फ्लाइट का टिकट रीशेड्यूल करा रहा शख्‍स ‘चपत' लगने से बाल-बाल बच गया। शमुली एवर्स (Shmuli Evers) नाम के यूजर ने कई सारे ट्विटर पोस्‍ट में अपने साथ हुए वाकये को बताया है। इससे पता चलता है कि धोखेबाज अब गूगल मैप पर मौजूद कॉन्‍टैक्‍ट लिस्टिंग के जरिए धोखाधड़ी कर रहे हैं। 

शमुली एवर्स ने बताया है कि उनकी डेल्टा एयरलाइंस की उड़ान कैंसल हो गई थी। उन्‍होंने कस्‍टमर सर्विस नंबर पर बात करने की कोशिश की, लेकिन कॉन्‍टैक्‍ट नहीं हो पाया। उन्‍होंने एयरलाइन कंपनी के हॉटलाइन नंबर पर संपर्क किया, जोकि गूगल मैप्‍स पर लिस्‍टेड था। एवर्स का दावा है कि वह नंबर एक धोखाधड़ी थी।  

एवर्स का दावा है कि जब उन्‍होंने गूगल मैप से मिले नंबर पर बात की, तो सामने वाले ने एयरलाइन का रिप्रजन्‍टेटिव होने का दावा किया। एवर्स ने उनका नाम और फ्लाइट कन्‍फर्मेशन नंबर पूछा गया। उसके बाद एवर्स से कहा गया कि दूसरे फोन नंबर पर कन्‍फर्मेशन नंबर को SMS करें। उनसे नए फ्लाइट रिजर्वेशन के लिए पेमेंट करने को भी कहा गया। 
 
 

एवर्स का दावा है कि तभी उन्‍हें लगा कि कुछ गड़बड़ हो सकती है। उन्‍होंने फोन काट दिया। एवर्स का कहना है कि उसके बाद धोखेबाज ने बहुत ज्‍यादा टेक्‍स्‍ट मैसेज भेजे और दोबारा टिकट बुक कराने के लिए टिकट की कीमत से 5 गुना ज्‍यादा पेमेंट करने को कहा। एवर्स का दावा है कि उन्‍हें यह पता चला है कि धोखेबाजों ने डेल्‍टा एयरलाइंस के वैध नंबर को अपने नंबर के साथ रिप्‍लेस कर दिया था।  
Advertisement

ना सिर्फ हॉटलाइन नंबर बदला हुआ था, बल्कि गूगल मैप पर जो दूसरा नंबर मौजूद था, वह भी गलत था। दोनों नंबर अब ठीक कर दिए गए हैं। पूरे मामले में अच्‍छी बात यह रही कि एवर्स धोखाधड़ी होने से बाल-बाल बच गए। 

अगर आप भी गूगल मैप्‍स से कोई मोबाइल नंबर लेते हैं, तो पहले उसकी प्रामाणिकता जांच लें। सामने वाले से बातचीत में कभी भी अपनी बैंकिंग डिटेल्‍स शेयर ना करें। ओटीपी ना बताएं और जरूरी डॉक्‍युमेंट्स ना दें।  
Advertisement

 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  2. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  3. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  4. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
  2. OnePlus 13, 13R और 13s की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदें
  3. Jio का यह Recharge किया तो Netflix फ्री
  4. Samsung Galaxy F36 5G आज भारत में होगा 12 बजे लॉन्च, जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
  5. OnePlus Pad 3 की जल्द शुरू होगी भारत में सेल, 12,140mAh की पावरफुल बैटरी
  6. AI से कहीं रोजगार का खतरा तो कुछ सेक्टर में जॉब्स की बहार
  7. Amazon से बाहर हुए सैंकड़ों वर्कर्स, क्लाउड डिविजन पर बड़ा असर
  8. सांसदों ने WhatsApp को कह दिया 'देश के लिए खतरा', जल्द लग सकता है बैन!
  9. Apple ने इस पॉपुलर YouTuber पर ठोका केस, लीक के लिए जासूसी के लगाए आरोप!
  10. Lava का Blaze Dragon जल्द होगा भारत में लॉन्च, AI सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.