आज, 23 जुलाई से 'खेलों का महाकुंभ' यानी ओलंपिक्स शुरू हो गया है। 2020 के Olympics का उदघाटन जापान की राजधानी टोक्यो में होने जा रहा है। इस मौके को Google भी अपने अनोखे अंदाज़ में मना रहा है। सर्च दिग्गज ने ओलंपिक थीम पर आधारित एक मिनी गेम बनाया है, जो खेलने में बड़ा मज़ेदार है। सर्च के मेन पेज पर एक डूडल बनाया गया है और इसके अंदर सभी इंटरेक्टिव गेम्स को रखा गया है। देखने से ही पता चलता है कि यह Google का आज तक का सबसे बड़ा डूडल (Doodle) है।
Google के
Doodle पर क्लिक करने पर एक छोटा वीडियो क्लिप आता है, जिसमें अनेकों करेक्टर्स को जापान में दिखाया गया है। इस क्लिप के खत्म होने के बाद मिनी गेम्स की शुरुआत होती है। इस मिनी गेम सीरीज़ को टोक्यो स्थित Studio 4°C द्वारा विकसित किया गया है और यह आपको 90 के दशक के मिनी गेम्स की याद दिलाएगा। गेम 16-bit एडवेंचर गेम की तरह है। इसे एक एडवेंचर आईलैंड नाम के एक काल्पनिक जगह पर सेट किया गया है।
गेम की शुरुआत में आपके करेक्टर को चार रंगों की टीम्स में से एक को चुनना होता है। इसके बाद आपको सात स्पोर्ट गेम्स में स्पोर्ट दिग्गजों को हराना होता है। हर गेम में जीतने के बाद आपको एक स्क्रोल मिलता है। चारों टीम्स का स्कोर मैप में मौजूद लीडरबोर्ड पर लाइव दिखाया जाता है। आपको अपनी टीम को टॉप पर बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित करते रहने होंगे। गेम्स खेलने में मज़ेदार हैं और गूगल की यह पेशकश निश्चित तौर पर ओलंपिक फैंस के लिए तोहफे से कम नहीं हैं।
बता दें, टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) मूल रूप से 24 जुलाई से 9 अगस्त, 2020 के लिए निर्धारित किए गए थे, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे टाल दिया गया था। अब, यह गेम्स टोक्यो में शुरू हो गए हैं और 8 अगस्त, 2021 तक चलेंगे। हालांकि, महामारी को ध्यान गेम्स में अभी भी कई तरह के प्रतिबंधों को शामिल किया गया है। इस बार, ओलंपिक इतिहास में पहली बार किसी भी घरेलू या विदेशी दर्शकों को गेम्स में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, एथलीट, सपोर्ट स्टाफ और मीडिया सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर कई अन्य सख्त कोविड -19 प्रोटोकॉल के अधीन रहेंगे।