• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • Gemini AI एसिस्टेंट देगा यूजर्स को लॉकस्क्रीन से कॉल करने, मैसेज भेजने की सुविधा

Gemini AI एसिस्टेंट देगा यूजर्स को लॉकस्क्रीन से कॉल करने, मैसेज भेजने की सुविधा

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वर्चुअल एसिस्टेंट Gemini AI एसिस्टेंट में कथित तौर पर नए फीचर्स मिल रहे हैं।

Gemini AI एसिस्टेंट देगा यूजर्स को लॉकस्क्रीन से कॉल करने, मैसेज भेजने की सुविधा

Photo Credit: Google

Gemini AI

ख़ास बातें
  • अब Gemini AI एसिस्टेंट में कथित तौर पर नए फीचर्स मिल रहे हैं।
  • Gemini एंड्रॉइड पर लॉक स्क्रीन से कॉल करने, मैसेज भेजने में मदद करेगा।
  • लॉक स्क्रीन मीनू पर Gemini में एक नया ऑप्शन कथित तौर पर नजर आया है।
विज्ञापन
एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए हाल ही में पेश किए गए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वर्चुअल एसिस्टेंट Gemini AI एसिस्टेंट में कथित तौर पर नए फीचर्स मिल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में पेश होने के बाद से लेकर अब तक फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ इंटीग्रेशन की कमी थी। इन महीनों में टेक दिग्गज ने कई एक्सटेंशन के साथ कुछ दिक्कतों को ठीक किया जो कई ऐप्स और फंक्शन तक एक्सेस का सपोर्ट करते हैं। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जेमिनी एंड्रॉइड डिवाइस पर लॉक स्क्रीन से कॉल करने और मैसेज भेजने में मदद करेगा। आइए Gemini AI पर नई सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।


Gemini Features


एंड्रॉइड अथॉरिटी की रिपोर्ट के अनुसार, नए Gemini AI एसिस्टेंट फीचर्स को गूगल ऐप बीटा वर्जन 15.42.30.28.arm64 में देखा गया था। फीचर्स वर्तमान में नजर नहीं आ रहे हैं और एंड्रॉइड एप्लिकेशन पैकेज (APK) टियरडाउन प्रोसेस के दौरान पाया गया।

पब्लिकेशन ने फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। स्क्रीनशॉट के आधार पर Gemini की सेटिंग्स में लॉक स्क्रीन मीनू पर Gemini में एक नया ऑप्शन कथित तौर पर नजर आया है। इस नए ऑप्शन का टाइटल "मेक कॉल्स एंड सेंड मैसेज विदआउट अनलॉकिंग" है, जिसके बाद एक टॉगल स्विच है। अगर यूजर्स इस फंक्शन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कथित तौर पर इसे ऑन कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि वर्तमान में यूजर्स Google Assistant का इस्तेमाल करके अपना डिवाइस लॉक होने पर भी कॉल कर सकते हैं और मैसेज भेज सकते हैं। हालांकि, यह नया फीचर कथित तौर पर AI बेस्ड वर्चुअल एसिस्टेंट की क्षमता को भी बढ़ाता है। स्क्रीनशॉट के अनुसार, यूजर्स को निजी कंटेंट के साथ आने वाले मैसेज को देखने के लिए अभी भी डिवाइस को अनलॉक करना होगा।

इसके अलावा Google कथित तौर पर फ्लोटिंग जेमिनी टेक्स्ट फील्ड ओवरले में भी सुधार कर रहा है। शेयर किए गए अन्य स्क्रीनशॉट के आधार पर, नया इंटरफेस एक स्लिम टेक्स्ट बॉक्स है जिसमें दो अलग-अलग बॉक्स हैं जिनमें "आस्क अबाउट दिस पेज" और "समराइज दिस पेज" ऑप्शन हैं। यह नया डिजाइन कथित तौर पर बड़े फ्लोटिंग बॉक्स की जगह लेता है जो यूजर्स को वर्तमान में मिलता है।

पब्लिकेशन ने दावा किया कि Gemini एआई एसिस्टेंट के एक्सटेंशन पेज में भी कुछ बदलाव हो रहा है। सभी एक्सटेंशन को एक ही जगह पर दिखाने के बजाय नया डिजाइन कथित तौर पर एक्सटेंशन को कई कैटेगरी में अलग रखता है। कुछ कैटेगरी को कम्युनिकेशन, डिवाइस कंट्रोल, ट्रैवल, मीडिया और प्रोडक्टिविटी कहा जाता है। हालांकि, यह जानकारी नहीं है कि इन फीचर्स को यूजर्स के लिए कब पेश किया जाएगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 सीरीज में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा, जानें सबकुछ
  2. 8000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme 13 Pro, जानें क्या है पूरी डील
  3. Honor Play 60, Play 60m लॉन्च, Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  4. Realme GT 7 लॉन्च से पहले 3C सर्टिफिकेशन में दिखा, 100W चार्जिंग के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स!
  5. एयर इंडिया ने बैगेज ट्रैकिंग के लिए Apple AirTag सपोर्ट किया पेश, जानें कैसे करता है काम
  6. Uber for Teens: बच्चों को कैब में अकेले भेजने की टेंशन खत्म! Uber लाई खास सर्विस, ऐसे करें बुक
  7. Honor करेगी बड़ा धमाका, ला रही 8000mAh बैटरी वाला सबसे 'पावर'फुल फोन!
  8. भारत में BMW के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में तीन गुना की बढ़ोतरी
  9. Ola Electric ने शुरू की हायपर डिलीवरी, कस्टमर्स को कुछ घंटे में मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
  10. CMF Phone 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च? Flipkart पर लाइव हुआ टीजर पेज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »