एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च होगी Fiido X 2022 ई-बाइक, फोल्डेबल डिजाइन है खासियत

Fiido X के मौजूदा मूल वर्जन के 350W मॉडल को विभिन्न बाजारों में $1,799 से $1,999 के बीच बेचा जाता है। देखना होगा कि कंपनी प्रतियोगिता के चलते नए अपग्रेड वर्जन को समान कीमत में लॉन्च करेगी, या कीमत को थोड़ा बढ़ाया जाएगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 29 सितंबर 2022 17:58 IST
ख़ास बातें
  • अपकमिंग ई-बाइक बेहतर डिस्प्ले, हैंडलबार व नए जीरो-पावर मोड के साथ आएगी
  • Fiido X के मौजूदा मॉडल की टॉप स्पीड 25km/h है
  • इसका एक Lite वेरिएंट भी आता है

Fiido X की मौजूदा सीरीज में एक Lite वर्जन भी आता है

Fiido X इलेक्ट्रिक बाइक का एक अपग्रेड वर्जन घोषित किया है, जो कथित तौर पर पहले की तुलना में कई सुधारों के साथ आती है। Fiido X (2022) ई-बाइक को अब बेहतर सेफ्टी फीचर्स और बिल्कुल नए जीरो-पावर मोड (PAS-0) के साथ लाया जाएगा। इसमें एक अपग्रेडेड डिस्प्ले भी मिलेगा। हैंडलबार को भी पहले से ज्यादा सुविधाजनक बनाया जाएगा।

Gizmochina के अनुसार, Fiido X इलेक्ट्रिक बाइक को कई सुधारों और कुछ नए फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि अपकमिंग ई-बाइक पहले से बेहतर डिस्प्ले, हैंडलबार और बिल्कुल नए जीरो-पावर मोड के साथ आएगी। कंपनी ने फिलहाल इस ई-बाइक के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा, यह इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च होगी और इसकी कीमत क्या होगी, इसके ऊपर भी फिलहाल पर्दा रखा गया है। 

Fiido X के मौजूदा मूल वर्जन के 350W मॉडल को विभिन्न बाजारों में $1,799 से $1,999 के बीच बेचा जाता है। देखना होगा कि कंपनी प्रतियोगिता के चलते नए अपग्रेड वर्जन को समान कीमत में लॉन्च करेगी, या कीमत को थोड़ा बढ़ाया जाएगा।

Fiido X के मौजूदा मॉडल की टॉप स्पीड 25km/h है। यह मॉडल मैग्नीशियम फ्रेम से लैस है, जिसकी वजह से यह हल्का और कॉम्पैक्ट है। इसमें 7-स्पीड ट्रांस्मिशन मिलता है, जिसके चलते इसकी स्पीड को बदला जा सकता है। इसमें सीटपोस्ट इंटिग्रेटेड बैटरी पैक मिलता है, जो मॉडल को 130 किलोमीटर की रेंज निकालने में मदद करता है। Fiido X मॉडल में हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक सिस्टम मिलता है।

इसका एक Lite वेरिएंट भी आता है। दोनों में कई समानता हैं, लेकिन लाइट वेरिएंट की रेंज लगभग आधी (60 km) है। इसके अलावा, लाइट वर्जन में मैकेनिकल डिस्क ब्रेक मिलते हैं। दोनों वेरिएंट फोल्डिंग डिज़ाइन के साथ आते हैं।
Advertisement

Fiido की लाइनअप में कई इलेक्ट्रिक साइकल, इलेक्ट्रिक स्कूटर और इलेक्ट्रिक सी-स्कूटर शामिल हैं। चीन स्थित कंपनी अपने पैर ग्लोबल मार्केट में भी पसार रही है। हालांकि यह अपने प्रोडक्ट्स को भारत लाएगी या नहीं, इसे लेकर किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Electric Bikes, Fiido X
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. घर बैठे Aadhaar में अपडेट कर पाएंगे मोबाइल नंबर और एड्रेस, UIDAI ला रहा नया फीचर
  2. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme P4x लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. सिक्योरिटी में दमदार होगी Maruti Suzuki की e Vitara, Bharat NCAP में मिली 5-स्टार रेटिंग
  2. आपका फोन बताएगा कि कपड़े या जूते आप पर कैसे लग रहे हैं, Google के इस टूल से फिटिंग रूम आएगा घर
  3. फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स 14 प्रतिशत बढ़ी, Samsung का पहला रैंक
  4. बिना डिग्री के नौकरी देता है Zoho! फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताया कारण
  5. आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं या नहीं, ऐसे करें चेक, ऑनलाइन हो जाएगा सारा काम
  6. iPhone 17 सीरीज में सस्ता मॉडल ला रही Apple, डिस्प्ले फीचर्स लीक!
  7. Netflix ने फोन से टीवी पर शो और फिल्मों के कास्ट पर लगाई रोक, जानें
  8. 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ Realme P4x लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. बीच से मुड़ती है फोन की स्क्रीन! Nubia Fold, Flip3 हुए लॉन्च, 50MP कैमरा, 6500mAh बैटरी, जानें कीमत
  10. Jio का 365 दिनों की वैधता वाला प्लान, अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉलिंग, Netflix, Amazon का सब्सक्रिप्शन और 1000 TV चैनल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.