दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पर अब एक बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने अपने एक प्राइवेट जेट पर फ्लाइट अटेंडेंट के साथ यौन शोषण किया था। जब महिला ने उसके खिलाफ आवाज उठाई तो मस्क के SpaceX ने महिला को 2,50,000 डॉलर यानी कि करीब 2 करोड़ रुपये देकर मुंह बंद करवाया। आपको बता दें कि स्पेसएक्स ने साल 2018 में महिला को यह भुगतान किया था।
एलन मस्क ने गुरुवार की देर रात ट्विटर पर एक समाचार की रिपोर्ट में किए गए दावों को पूरी तरह से गलत बताते हुए निंदा की कि उन्होंने 2016 में एक प्राइवेट जेट पर एक फ्लाइट अटेंडेंट का यौन उत्पीड़न किया था। Business Insider ने गुरुवार को बताया कि मस्क के SpaceX ने 2018 में एक प्राइवेट जेट फ्लाइट अटेंडेंट से यौन उत्पीड़न के मामले को निपटाने के लिए 250,000 डॉलर यानी कि लगभग 2 करोड़ रुपये दिए, जिसने मस्क पर खुद को पूरी तरह से एक्सपोज करने का आरोप लगाया था।
आर्टिकल में एक गुमनाम व्यक्ति के हवाले से कहा गया है कि वह फ्लाइट अटेंडेंट की दोस्त थी। आर्टिकल के मुताबिक, मित्र ने प्राइवेट सेटलमेंट प्रोसेस के तौर पर एक स्टेटमेंट दिया था। मस्क ने ट्वीट किया कि 'मेरा इस झूठी को चैलेंज है जो दावा करती है कि उनकी दोस्त ने मुझे 'एक्सपोज' देखा - सिर्फ एक चीज के बारे में बताए, कुछ भी (निशान या टैटू आदि) जो लोगों को पता नहीं है। वह ऐसा करने में कभी कामयाब नहीं होगी, क्योंकि ऐसा कभी हुआ नहीं।'
रॉयटर्स, बिजनेस इनसाइडर अकाउंट को वेरिफाई नहीं कर पाया था। एलन मस्क और SpaceX ने बिजनेस इनसाइडर स्टोरी या मस्क के ट्वीट पर कमेंट के लिए रॉयटर्स को कोई रिप्लाई नहीं दिया। बिजनेस इनसाइडर ने फ्लाइट अटेंडेंट के दोस्त के हवाले से कहा कि खुद को एक्सपोज करने के अलावा, एलन मस्क ने फ्लाइट अटेंडेंट की जांघ को गलत तरीके से रगड़ा और उसे फ्लाइट में मसाज के दौरान कुछ ज्यादा करने के बदले एक घोड़ा गिफ्ट करने की पेशकश की। बिजनेस इनसाइडर ने कहा कि SpaceX ने कोर्ट के बाहर समझौता किया और समझौता में फ्लाइट अटेंडेंट को इसके बारे में बोलने से रोका गया। हालांकि समाचार साइट ने उस महिला मित्र या फ्लाइट अटेंडेंट का नाम नहीं लिया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।