मंगलवार को एक टेस्ला में कथित तौर पर आग लग गई। बता दें कि एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला (Tesla) की Model S Plaid इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) हाल ही में लॉन्च हुई थी और इसका आग की लपटों के हवाले होना फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। आग तब लगी जब मालिक गाड़ी चला रहा था। हैरान करने वाली बात यह है कि इस व्यक्ति ने इस कार को तीन दिन पहले ही 129,900 डॉलर (लगभग 97 लाख रुपये) में खरीदा था। मॉडल एस प्लेड कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे महंगी कार है और इसे जून में लॉन्च किया गया था।
एक वकील के लिए ड्राइवर ने न्यूज़ एजेंसी Reuters को बताया कि Tesla Model S Plaid का मालिक कार चला रहा था, जब अचानक उसकी कार में आग लग गई। गेरागोस एंड गेरागोस कंपनी के मालिक मार्क गेरागोस (Mark Garagos) ने एजेंसी को बताया कि वह शुरूआत में कार से बाहर निकलने में सक्षम नहीं था, क्योंकि इसका इलेक्ट्रोनिक डोर सिस्टम फेल हो गया था, जिससे ड्राइवर को इसे खोलने के लिए बल का उपयोग करना पड़ा।
कार मालिक के पेंसिल्वेनिया घर के पास एख आवासीय क्षेत्र में आग के गोले में बदलने से पहले कार लगभग 35 फीट से 40 फीट (11 से 12 मीटर) तक चलती रही। गेरागोस ने कहा कि यह एक दु:खद और भयावह अनुभव था। उसने आगे यह भी कहा कि यह ब्रांड न्यू मॉडल है और वे इसकी जांच कर रहे हैं। एजेंसी द्वारा संपर्क किए जाने पर Tesla ने तुरंत टिप्पणी नहीं की।
अप्रैल महीने में, कंपनी के मालिक ने कहा था कि नए Model S सेडान और Model X स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल में नई बैटरी पैक को शामिल किया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
-
-
-
-
-
Google पर $20,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000,000 का जुर्माना, रूस इतना गर्म क्योंं?
Written by प्रेम त्रिपाठी, 1 नवंबर 2024
इंटरनेट