एलन मस्क की नेटवर्थ हुई 500 बिलियन डॉलर! जानें कहां कहां है हिस्सेदारी?

Tesla और SpaceX के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर की हो गई है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • एलन मस्क की नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर की हो गई है।
  • एलन मस्क Tesla और SpaceX के सीईओ और X के मालिक हैं।
  • एलोन मस्क ने 2022 में Twitter का अधिग्रहण किया था।
एलन मस्क की नेटवर्थ हुई 500 बिलियन डॉलर! जानें कहां कहां है हिस्सेदारी?

Elon Musk टेस्ला और SpaceX के सीईओ हैं।

Tesla और SpaceX के सीईओ और X के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर की हो गई है। वह इतनी संपत्ति हासिल करने वाले दुनिया के अब तक के पहले व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा रिपोर्ट किया गया यह बड़ा बदलाव इलेक्ट्रिक व्हीकल, स्पेस एक्सप्लोरेशन, आर्टिफिशियल  इंटेलीजेंस और सोशल मीडिया समेत कई क्षेत्रों में मस्क के प्रभाव के चलते हुआ है। इससे पहले दिसंबर 2024 में रिपोर्टों के अनुसार मस्क की नेटवर्थ $400 बिलियन थी। उनकी तेजी से संपत्ति में बढ़ोतरी उनके प्रमुख बिजनेस की सफलता को दर्शाती है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।


एलन मस्क ने किया $500 बिलियन का आकंड़ा पार


एलन मस्क की $500 बिलियन की नेट वर्थ काफी हद तक कई ट्रांसफॉर्मेटिव कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी से जुड़ी हुई है। उनके पोर्टफोलियो की प्रत्येक संपत्ति उनकी नेटवर्थ और भविष्य के लिए उनके विजन दोनों को आकार देने में अहम भूमिका निभाती है।

Tesla का है सबसे बड़ा योगदान
Tesla इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और रिन्यूवेबल एनर्जी में ग्लोबल स्तर पर टॉप पर है जो कि मस्क की संपत्ति में सबसे अहम स्थान रखती है। मस्क के पास Tesla का 13% हिस्सा है, जो उनकी सबसे बड़ी वित्तीय संपत्ति है। स्टॉक ऑप्शन के तौर पर उनके पास अतिरिक्त 304 मिलियन एक्सरसाइजेबल स्टॉक ऑप्शंस हैं, जो 2018 कंपनसेशन पैकेज के तौर पर दिए गए हैं। ये ऑप्शन्स उसके स्वामित्व वैल्यू और लाभ को काफी हद तक बढ़ाते हैं। 

SpaceX
SpaceX एक उभरती हुई कंपनी है जो कि मस्क की निजी एयरोस्पेस कंपनी है। यह उनकी संपत्ति में प्रतिनिधित्व करती है। मस्क एक ट्रस्ट के जरिए SpaceXके 42% हिस्से का कंट्रोल रखते हैं, जिससे कंपनी में प्रमुख हिस्सेदारी हासिल है। दिसंबर 2024 तक SpaceX की वैल्यू 350 बिलियन डॉलर है।

X Corp
एलोन मस्क ने Twitter का अधिग्रहण किया था, जिसे अब X Corp के तौर पर रीब्रांड किया गया है। 2022 में $44 बिलियन के अधिग्रहण के बाद मस्क के पास X Corp की 79% हिस्सेदारी है। हालांकि, इसकी खरीद के बाद फिडेलिटी की अक्टूबर 2024 फाइलिंग के आधार पर X Corp का वैल्यू करीब 72% गिर गई।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Elon Musk, Elon Musk Net Worth, Elon Musk Money, Tesla, SpaceX, X
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »