• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • दुनिया का पहला डबल स्क्रीन वाला रग्ड फोन Ulefone Armor 30 Pro होगा 14 अप्रैल को लॉन्च

दुनिया का पहला डबल स्क्रीन वाला रग्ड फोन Ulefone Armor 30 Pro होगा 14 अप्रैल को लॉन्च

Ulefone 14 अप्रैल को ग्लोबल स्तर पर Ulefone Armor 30 Pro और Armor X32 सीरीज को पेश करने वाला है।

दुनिया का पहला डबल स्क्रीन वाला रग्ड फोन Ulefone Armor 30 Pro होगा 14 अप्रैल को लॉन्च

Photo Credit: Ulefone

Ulefone Armor 30 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

ख़ास बातें
  • Ulefone Armor 30 Pro में 6.95 इंच की FHD+ डिस्प्ले है।
  • Ulefone Armor 30 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है।
  • Ulefone Armor 30 Pro में 12,800mAh की बैटरी दी गई है।
विज्ञापन
Ulefone 14 अप्रैल को ग्लोबल स्तर पर Ulefone Armor 30 Pro और Armor X32 सीरीज को पेश करने वाला है। इनमें Armor 30 Pro दुनिया का पहला ड्यूल मेन स्क्रीन रग्ड फोन है, जबकि Armor X32 सीरीज एडवेंचर लवर्स और प्रोफेशनल के लिए कॉम्पैक्ट पावरफुल फोन प्रदान करती है। यहां हम आपको Ulefone Armor 30 Pro और Ulefone Armor X32 Series के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Ulefone Armor 30 Pro, Ulefone Armor X32 Series Price


Ulefone Armor 30 Pro और Armor X32 सीरीज 14 अप्रैल, 2025 को लॉन्च होंगे। इन स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट अमेजन, AliExpress और Ulefone के ऑफिशियल स्टोर के जरिए होगी। Armor 30 Pro की कीमत AliExpress पर $379.99 और Amazon पर €499 है। Armor X32 सीरीज बजट-फ्रेंडली रग्ड स्मार्टफोन लाइनअप के तौर पर एंट्री लेगी, लेकिन इन मॉडल की आधिकारिक कीमत का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। Ulefone ने Armor X32 सीरीज पेश की है, जिसमें Armor X32 Pro और Armor X32 मॉडल शामिल हैं। ये फोन कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में रग्ड ड्यूराबिलिटी प्रदान करते हैं।


Ulefone Armor 30 Pro Specifications


Ulefone Armor 30 Pro ड्यूल मेन डिस्प्ले डिजाइन वाला पहला फोन है। इसके फ्रंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.95 इंच की FHD+ डिस्प्ले है, जो एंटरटेनमेंट और काम के लिए एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है। वहीं पीछे की ओर 3.4 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले है जो कि नोटिफिकेशन, शॉर्टकट और सेल्फी प्रीव्यू का क्विक एक्सेस देती है। Armor 30 Pro को एक्ट्रीम कंडीशन में भी टिके रहने के लिए डिजाइन किया गया है। मिलिट्री-ग्रेड की ड्यूराबिलिटी, शॉक रेजिस्टेंस और धूल और पानी से सुरक्षा के साथ यह फोन एडवेंचरर्स, कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और आउटडोर एक्टिविटी करने वालों के लिए बेस्ट है।

कैमरा सिस्टम की बात करें तो Armor 30 Pro के रियर में 50 मेगापिक्सल OMNIVISION OV50H प्राइमरी कैमरा और 4 इन्फ्रारेड LED के साथ 64 मेगापिक्सल नाइट विजन कैमरा है। Armor 30 Pro में 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 12,800mAh की बैटरी है, जो कि एक बार चार्ज होकर लंबे समय तक चल सकती है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300X 5G AI प्रोसेसर है जो कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेस्ट है। इसके अलावा इसमें 16GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। इस फोन में हाई क्वालिटी ऑडियो के लिए 118dB लाउडस्पीकर है। इसके अलावा कस्टमाइजेबल RGB हेलो लाइटिंग मिलती है।


Ulefone Armor X32 Pro Specifications


Ulefone Armor X32 Pro में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह Ulefone की X सीरीज का पहला 5G फोन है, जिसमें Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 25 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। यह फोन कॉम्पैक्ट डिजाइन में एक पावरहाउस है।


Ulefone Armor X32 Specifications


Ulefone Armor X32 एक 4G फोन है, जिसमें मीडियाटेक हीलियो G91 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.65 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा दिया गया है। यह फोन 5,500mAh की बैटरी से लैस है। इसके अलावा 12GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Find X9 सीरीज में मिलेगा 200 मेगापिक्सल कैमरा, जानें सबकुछ
  2. 8000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme 13 Pro, जानें क्या है पूरी डील
  3. Honor Play 60, Play 60m लॉन्च, Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी के साथ ऐसे हैं फीचर्स
  4. Realme GT 7 लॉन्च से पहले 3C सर्टिफिकेशन में दिखा, 100W चार्जिंग के साथ होंगे ये धांसू फीचर्स!
  5. एयर इंडिया ने बैगेज ट्रैकिंग के लिए Apple AirTag सपोर्ट किया पेश, जानें कैसे करता है काम
  6. Uber for Teens: बच्चों को कैब में अकेले भेजने की टेंशन खत्म! Uber लाई खास सर्विस, ऐसे करें बुक
  7. Honor करेगी बड़ा धमाका, ला रही 8000mAh बैटरी वाला सबसे 'पावर'फुल फोन!
  8. भारत में BMW के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स में तीन गुना की बढ़ोतरी
  9. Ola Electric ने शुरू की हायपर डिलीवरी, कस्टमर्स को कुछ घंटे में मिलेगा इलेक्ट्रिक स्कूटर
  10. CMF Phone 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च? Flipkart पर लाइव हुआ टीजर पेज
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »