Alcatel, जो कि TCL Communication द्वारा Nokia के ट्रेडमार्क लाइसेंस के तहत ऑपरेटेड मोबाइल टेक ब्रांड है, ने भारत में स्मार्टफोन बाजार में फिर से कदम रखने की घोषणा की है। कंपनी ने 2018 के बाद से भारत में कोई फोन या टैबलेट लॉन्च नहीं किया था, हालांकि 2022 तक कुछ अन्य बाजारों में यह एक्टिव रही है। कंपनी ने बताया है कि वह भारत में लोकल मैन्युफैक्चरिंग को अपनाने जा रही है, जिससे Alcatel खुद को ‘Make in India' पहल के अनुरूप रख सके।
Alcatel ने प्रेस रिलीज के जरिए बताया कि कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन्स में स्टाइलस सपोर्ट देने की योजना बना रही है, जिससे यह प्रीमियम फीचर्स को अधिक कंज्यूमर्स तक पहुंचा सके। भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए, कंपनी लोकल मैन्युफैक्चरिंग को अपनाने जा रही है। इसके अलावा, देशभर में एक मजबूत सर्विस नेटवर्क स्थापित करने की योजना भी कंपनी के एजेंडे में शामिल है।
Alcatel के नए डिवाइसेस में पेटेंटेड टेक्नोलॉजी (मंजूर या लंबित) और फ्रेंच एस्थेटिक्स से प्रेरित डिजाइन शामिल होंगे, जिससे यह अपनी अलग पहचान बनाने का प्रयास करेगा। Alcatel का फोकस आम कंज्यूमर्स से लेकर टेक्नोलॉजी में रूची रखने वाले और प्रोफेशनल यूजर्स तक पहुंच बनाने पर रहेगा। कंपनी डिजाइन, फंक्शनैलिटी और यूजर एक्सपीरियंस को मिलाकर भारतीय बाजार में एक अलग पहचान बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
Alcatel की रणनीति में लेकल लेवल पर निर्माण और मजबूत ग्राहक सहायता सिस्टम को प्रमुखता देना शामिल है। ब्रांड अपने अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता का यूज कर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दोबारा मजबूत स्थिति बनाने की दिशा में आगे बढ़ने की कोशिश करेगी।
Alcatel की वेबसाइट पर वर्तमान में
Alcatel 1,
Alcatel TKEE Mini और
Alcatel 3L (2021) सहित कई अन्य मॉडल्स शामिल हैं। भारत में कंपनी टैबलेट्स भी लॉन्च कर चुकी है।