क्या है Elon Musk का X Chat, जिसे बोला जा रहा है WhatsApp और Arattai किलर? यहां जानें सब कुछ

X Chat को एक ऐसे सिक्योर मैसेजिंग सिस्टम के रूप में पेश किया गया है जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को फोकस करता है। इसका मतलब यह है कि भेजा गया मेसेज, मीडिया या फाइल सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही देख सकते हैं, लेकिन X नहीं।

क्या है Elon Musk का X Chat, जिसे बोला जा रहा है WhatsApp और Arattai किलर? यहां जानें सब कुछ

Photo Credit: Reuters

ख़ास बातें
  • X Chat में सभी मेसेज, मीडिया और ग्रुप चैट अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं
  • यूजर मेसेज को एडिट, डिलीट और डिसएपियर कर सकते हैं
  • स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग, जीरो-ट्रैकिंग और बिना ऐड वाला इंटरफेस
विज्ञापन

Elon Musk धीरे-धीरे X को “everything app” में बदलने की तैयारी कर रहे हैं और उसी सफर का अगला बड़ा कदम है X Chat। एक नया, प्राइवेसी-फोकस्ड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म जो X के अंदर ही चलता है। Musk लंबे समय से X पर सिक्योर मेसेजिंग के आइडिया को आगे बढ़ा रहे थे और अब उन्होंने एक पूरी नई कम्युनिकेशन लेयर पेश की है जिसमें एन्क्रिप्टेड चैट्स, ऑडियो/वीडियो कॉल्स और फाइल ट्रांसफर एक साथ मिलते हैं। X Chat को WhatsApp और Arattai जैसे ऐप्स के ऑप्शन के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन Musk का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म प्राइवेसी और डेटा कंट्रोल के मामले में काफी ज्यादा आगे जाता है।

X Chat क्या है और इसे खास क्या बनाता है?

X Chat को एक ऐसे सिक्योर मैसेजिंग सिस्टम के रूप में पेश किया गया है जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को फोकस करता है। इसका मतलब यह है कि भेजा गया मेसेज, मीडिया या फाइल सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही देख सकते हैं, लेकिन X नहीं। दिलचस्प बात यह है कि X का कहना है कि अब ग्रुप मेसेजेस और शेयर की गई मीडिया भी एन्क्रिप्टेड रहेगी, जो पहले संभव नहीं था। कुछ लिमिटेशंस भी हैं, जैसे रिसीवर की जानकारी वाला मेटाडेटा एन्क्रिप्ट नहीं होता। हालांकि, फिर भी यह सिस्टम फिलहाल लोकप्रिय भारतीय ऐप Arattai से आगे है, जिसमें अभी E2E एन्क्रिप्शन उपलब्ध ही नहीं है।

मेसेज कंट्रोल: एडिट, डिलीट और डिसएपियरिंग चैट्स

X Chat पूरी बातचीत पर यूजर को काफी ज्यादा कंट्रोल देता है। प्लेटफॉर्म पर भेजे गए मेसेज को एडिट किया जा सकता है, डिलीट किया जा सकता है और चाहें तो “डिसएपियर” भी सेट किया जा सकता है। सबसे दिलचस्प बदलाव यह है कि मेसेज डिलीट करने पर WhatsApp की तरह “this message was deleted” जैसा कोई निशान नहीं रहता, मेसेज बस गायब हो जाता है। डिसएपियरिंग मेसेज का टाइमर सेट किया जा सकता है ताकि चैट खुद-ब-खुद हट जाए।

स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का ऑप्शन और अलर्ट

प्राइवेसी पर Musk का फोकस यहां भी साफ नजर आता है। X Chat में यूजर्स स्क्रीनशॉट ब्लॉक कर सकते हैं और अगर कोई आपके DM या ग्रुप चैट का स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करता है तो उसके लिए नोटिफिकेशन भी ऑन कर सकते हैं।
यह फीचर प्राइवेसी-सेंट्रिक ऐप Signal जैसा अनुभव देता है।

बिना ऐड, बिना ट्रैकिंग: पूरी तरह साफ-सुथरा अनुभव

X Chat में कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा और प्लेटफॉर्म यूजर डेटा को ट्रैक नहीं करेगा। Musk ने दावा किया है कि X Chat का पूरा मॉडल “zero user tracking” पर आधारित है, जो उन यूजर्स के लिए खास है जिन्हें प्राइवेसी सबसे ज्यादा मायने रखती है। इसके साथ ही X Chat पुराने X DMs को भी एक जगह पर लेकर आता है, इससे आपका पूरा इनबॉक्स एक ही जगह पर दिखाई देता है। प्लेटफॉर्म जल्द ही वॉयस मेमो का भी सपोर्ट जोड़ेगा।

X Chat का उपयोग कैसे करें?

X Chat फिलहाल iOS और वेब पर उपलब्ध है। X के DMs सेक्शन में जाने पर यह फीचर दिखाई देता है। कंपनी ने बताया है कि इसका Android वर्जन भी जल्द ही रोलआउट होगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Elon Musk, X Chat
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »