इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट कई देशों में तेज़ी से बदल रही है। भारत समेत कई बड़े बाज़ार हैं, जहां लोगों ने पेट्रोल व डीज़ल वाहनों के बदले अब इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) में रुचि दिखानी शुरू कर दी है। अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि यूरोपीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की सेल ने पहली बार डीजल कारों की सेल को पीछे छोड़ दिया है।
Business Standard ने Financial Times के प्रारंभिक अनुमानों का
हवाला देते हुए जानकारी दी है कि यूके सहित कुल 18 यूरोपीय बाजारों में बेचे गए वाहनों में से हर पांचवा व्हीकल इलेक्ट्रिक था, जबकि डीजल कारों की सेल में 19 प्रतिशत से कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2021 में, पश्चिमी यूरोप में लगभग 176, 000 बैटरी ईवी बेची गईं, जो अभी तक का रिकॉर्ड हाई बन गया है। ये दिसंबर 2020 की तुलना में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। वहीं, यूरोपीय कार निर्माताओं ने कुल 160,000 डीजल कार बेची हैं।
यूरोप में डीज़ल कार मार्केट 2015 से लगातार नीचे गिर रहा है, जब Volkswagen को डीजल एमिशन टेस्ट में धोखा देने का दोषी पाया गया था। हालांकि, इसके बावजूद, Volkswagen ने दुनिया भर में 452,9000 बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं, जो 2020 की तुलना में 96 प्रतिशत ज्यादा है।
हाल ही में Volkswagen ने दावा किया था कि कंपनी इस साल चीन में अपनी ID बैटरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने यह भी कहा था कि उनका लक्ष्य और भी बेहतर परफॉर्म करना है, लेकिन सेमीकंडक्टर की कमी से प्रोडक्शन प्रभावित हो सकता है।
कंपनी का लक्ष्य इस साल उस संख्या को लगभग 15 प्रतिशत या लगभग 500,000 यूनिट्स तक बढ़ाना है, हालांकि उन्होंने कहा कि यह चिप आपूर्ति की स्थिति पर भी निर्भर करता है।