Eastman Solar Access LIB में तीन ऑपरेशनल मोड दिए गए हैं - Solar-only, Smart/PCU (AC-coupled) और Hybrid Mode (Grid + Solar)। कंपनी का कहना है कि ये फ्लेक्सिबल मोड्स सिस्टम को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से ऑप्टिमाइज करने में मदद करते हैं।
Photo Credit: Eastman Auto & Power
इस सिस्टम में ‘PV Reserve Protection’ नाम की सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है
Eastman Auto & Power Ltd. ने भारत में अपने नए ‘Solar Access LIB' सिस्टम को लॉन्च किया है, जो एक ऑल-इन-वन स्टोरेज सॉल्यूशन है। इस नए सिस्टम में इन्वर्टर और लिथियम-आयन बैटरी दोनों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया है। कंपनी का कहना है कि यह प्रोडक्ट घरेलू और छोटे बिजनेस यूजर्स के लिए एक आसान, भरोसेमंद और एफिशिएंट क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन साबित होगा।
कंपनी के मुताबिक, Solar Access LIB की सबसे बड़ी खासियत है इसका MPPT सोलर चार्जर, जिसमें ‘ZERO DROP' टेक्नोलॉजी दी गई है। इस फीचर की मदद से एनर्जी लॉस बेहद कम होता है और चार्जिंग एफिशिएंसी 95% तक पहुंच जाती है। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होती है बल्कि ज्यादा सोलर एनर्जी को उपयोग में लाया जा सकता है। आम हाइब्रिड इन्वर्टर में डायोड-बेस्ड सोलर चार्जर होता है, जिससे ऑपरेशन के दौरान एनर्जी लॉस और हीट जनरेशन होती है।
Eastman Solar Access LIB में तीन ऑपरेशनल मोड दिए गए हैं - Solar-only, Smart/PCU (AC-coupled) और Hybrid Mode (Grid + Solar)। कंपनी का कहना है कि ये फ्लेक्सिबल मोड्स सिस्टम को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से ऑप्टिमाइज करने में मदद करते हैं। इसके साथ इस्तेमाल की गई लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरियां पारंपरिक लीड-एसिड बैटरियों की तुलना में ज्यादा क्लीन, सेफ और मेंटेनेंस-फ्री हैं।
सिस्टम में ‘PV Reserve Protection' नाम की सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी गई है, जो गलत DC वायरिंग की स्थिति में सिस्टम को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर नुकसान से बचाती है। इसके अलावा यूजर्स Eastman Solar App के जरिए सिस्टम को रियल टाइम में मॉनिटर और कंट्रोल कर सकते हैं।
Eastman Auto & Power के मैनेजिंग डायरेक्टर शेखर सिंगल ने इस लॉन्च के मौके पर कहा, “Solar Access LIB के जरिए हमारा मकसद हर घर और छोटे बिजनेस को एक आसान, एफिशिएंट और भरोसेमंद क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन देना है। हमने इसे Amazon पर उपलब्ध कराया है ताकि देशभर के कंज्यूमर्स इसे एक क्लिक में खरीद सकें।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन