Ducati ने Pro-III इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) पेश किया है, जो कंपनी की ओर से लाइनअप में एक और नया माइक्रो-मोबिलिटी प्रोडक्ट है। कंपनी का दावा है कि यह कई एडवांड टेक्नोलॉजी से लैस है। डुकाटी प्रो-III एक टोकन से लैस है, जो इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के मालिक के डिस्प्ले के पास आते ही इस गाड़ी को अपने आप स्टार्ट कर देता है। डुकाटी का कहना है, यह सुनिश्चित करता है कि व्हीकल का उपयोग केवल उसी व्यक्ति द्वारा किया जा रहा हो, जिसके पास खास चिप है। ई-स्कूटर शुरू करने के लिए, आपको बस एनएफसी (NFC) टोकन को डिस्प्ले पर लाना है और "pass" साइन के आने का इंतजार करना है, और आप जाने के लिए तैयार हैं।
Ducati Pro-III में एक 350W क्षमता की मोटर और एक 468Wh क्षमता का बैटरी पैक लगाया गया है, जो कंपनी के दावे अनुसार, फुल चार्ज करने पर 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। बैटरी को करीब नौ घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric two-wheeler) की कीमत 799 यूरो (करीब 68,400 रुपये) है।
डुकाटी प्रो-III का 3.2 इंच का एलईडी डिस्प्ले कई कामों मैनेज करने में मदद कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड हैं, जिसमें 6 किलोमीटर प्रति घंटा, 15 किलोमीटर प्रति घंटा, 20 किलोमीटर प्रति घंटा और 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकमत स्पीड मिलती है। इसमें यूएसबी पोर्ट मिलता है, जिससे स्मार्टफोन या इस तरह के अन्य डिवाइस को चलते-चलते चार्ज किया जा सकता है। Android और iOS दोनों पर उपलब्ध एक खास ऐप भी है, जो स्कूटर के मालिक को Pro-III को कंट्रोल करने की सुविधा देता है।
इस ऐप के जरिए चैट के जरिए रीयल-टाइम सपोर्ट भी उपलब्ध है। स्थिरता और आराम के लिए, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 10 इंच के एंटी-पंचर ट्यूबलेस टायर हैं। इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी लाइट्स हैं। फ्रेम मैग्नीशियम अलॉय धातु से बना है और व्हीकल का वज़न 100 किलोग्राम है।